Rajasthan Assault Case: राजस्थान में महिलाओं पर आए दिन अत्याचार की घटनाएं बढ़ती ही जा रही है. ताजा मामला सांचौर जिले के बागोड़ा थाना क्षेत्र के नरसाना गांव का है, जहां एक महिला को बंधक बनाकर उसके साथ मारपीट करने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा ह.


वीडियो में एक व्यक्ति महिला के हाथ-पैर बांधकर उसे रस्सी से पीट रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये वीडियो करीब 10 दिन पुराना बताया जा रहा है, जिसमें एक व्यक्ति महिला को बेरहमी से मार रहा है और महिला चिल्लाती हुई नजर आ रही है.



क्या है पूरा मामला?


बताया जा रहा है कि घरेलू कहासुनी और विवाद के चलते महिला के साथ उसका जेठ मारपीट कर रहा था और आसपास खड़े परिवार के लोग तमाशा देख रहे थे. वीडियो में जो विवाहित दिख रही है, पहले उसे पेड़ से बांध दिया गया और उसके बाद उसके नंबर पर किसी के फोन आने की बात कहते हुए उसे पीटना चालू कर दिया. घटना का वीडियो रक्षाबंधन के दिन का बताया जा रहा है, आसपास मौजूद लोग महिला की आंखों में मिर्ची डालने और मुंह में रुमाल डालकर पीटने की बातें भी कर रहे थे. 


किसी ने पूरी घटना का वीडियो बना लिया. वीडियो की जानकारी मिलते ही पुलिस ने महिला की रिपोर्ट के आधार पर  जांच शुरू की, लेकिन जिस तरीके से महिला के साथ की गई मारपीट की घटना का वीडियो कहीं ना कहीं प्रदेश में महिला सुरक्षा और कानून व्यवस्था पर भी कई सवाल खड़े करता है.


मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार


बागोड़ा थाना प्रभारी हुसैन खान ने बताया कि कंट्रोल रूम से सूचना मिली कि बागोड़ा थाना क्षेत्र के नरसाना गांव में एक महिला से दो व्यक्तियों के मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसके बाद मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस की टीम ने नरसाना गांव से आरोपी मंगलाराम पुत्र कलाजी और हीराराम पुत्र तेजाराम भील को गिरफ्तार किया. पीड़ित महिला की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर अनुसंधान और जांच जारी है.


(जालौर से हीरालाल भाटी की रिपोर्ट)


ये भी पढ़ें: Digital Arrest: 'डिजिटल अरेस्ट' बना ठगी का नया जरिया, जोधपुर पुलिस ने बताया कैसे बच सकते हैं आप?