Bundi News: राजस्थान के बूंदी जिले में महिला को डायन बताकर प्रताड़ित करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने पीड़िता के बयान पर मामला दर्ज किया है. ओझा और दो अन्य आरोपी बनाये गये हैं. सनसनीखेज घटना हिंडोली थाना क्षेत्र के गुडागोकुलपुरा गांव की है. पुलिस अधीक्षक राजेंद्र कुमार मीणा ने बताया कि शाहपुरा निवासी नंदूबाई मीणा को दो दिनों तक अमानवीय यातनाएं दी गईं. आरोपियों ने पेड़ से बांधकर महिला के बाल काट दिए. चेहरे पर कालिख पोत दी.


'बुरी आत्मा' से 'मुक्त' करने के नाम पर दो दिनों तक गर्म लोहे की छड़ से दागा गया. 50 वर्षीय नंदूबाई मीणा पर गांव में विवाहित रिश्तेदार को कथित तौर पर नुकसान पहुंचाने का आरोप है. स्वयंभू ओझा बाबूलाल और दो सहयोगी 'बुरी आत्मा' के नाम पर टूट पड़े. उन्होंने बताया कि रिश्वतेदार को नुकसान पहुंचाने का कारण महिला पर सवार 'बुरी आत्मा' है. महिला की रिश्तेदार खासहाली का झोपड़ा बापजी के स्थान पर आती जाती रहती थी. ओझा ने बताया कि नंदूबाई मीणा के शरीर में निवास करने वाली बुरी आत्मा से नुकसान पहुंच रहा है.


'डायन' बताकर महिला के साथ अमानवीय यातना


रिश्तेदार ने घर पहुंचकर महिला को ओझा के पास चलने का निवेदन किया. निवेदन पर महिला ओझा के पास पहुंच गयी. ओझा ने महिला को 'डायन' बताकर तांत्रिक क्रियाएं करनी शुरू दी. पेड़ से बांधकर महिला की पिटाई की गयी. शरीर पर गर्म लोहे की छड़ से दागे. पेड़ से बांधकर महिला के बाल काट दिए गये. चेहरे पर कालिख भी पोत दी. ओझा के दो अन्य सहयोगी भी महिला को प्रताड़ित करने में पीछे नहीं रहे. दो दिनों से अमानवीय यातनाओं का सामना कर रही महिला का मामला पुलिस के पास पहुंचा. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर महिला को मुक्त कराया. मुक्त कराने के बाद महिला को अस्पताल भेजा गया. पुलिस ने ओझा और दो अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है. 


करोड़ों का लुटेरे और हत्यारे ने पुलिस को दिया चकमा, पुष्कर-मुंबई में भिखारी बनकर मांग रहा था 'भीख'