Rajasthan Banswara Woman Suicide: पति और पत्नी के बीच नोकझोंक की बातें तो सामने आती रहती है लेकिन राजस्थान (Rajasthan) के बांसवाड़ा (Banswara) में गृह क्लेश की वजह से एक ही परिवार में 3 मौतें हुई हैं. पति (Husband) से झगड़ा होने के कारण से गुस्साई पत्नी (Wife) ने पहले अपने 4 और 6 साल के बच्चों को फंदे से लटकाया और फिर खुद फांसी लगाकर खुदकुशी (Suicide) कर ली. दिलदहला देने वाली ये घटना बांसवाड़ा के रुपारेल में हुई है. घटना की वजह प्रारंभिक तौर पर पति-पत्नी के चल रहा विवाद ही सामने आया है. घटना के बाद मौके से फरार हो गया जिसे पुलिस ने 3 घंटे बाद दबोच लिया. 


2 बच्चों के साथ घर पर थी पत्नी
दंपति के 10 साल के तीसरे बेटे से पुलिस ने घटनाक्रम की जानकारी ली. पुलिस ने बताया कि मृतका साधना पत्नी रमण खराड़ी (उम्र 32 साल) घर पर 2 बच्चों के साथ थी. इस दौरान साधना ने पहले उसकी 6 साल की बेटी गीता और 4 साल के बेटे अमित को फंदा लगाकर मार दिया. बच्चों की मौत के बाद साधना ने खुद भी गले में फंदा डाल आत्महत्या कर ली. मृतका का पति रमण अपने 10 साल के बेटे के साथ पास के ही गांव में किसी कार्यक्रम में गया था.  


पिता को दी सूचना 
डीएसपी सूर्यवीर सिंह ने बताया कि पास के ही एक गांव में शनिवार को कार्यक्रम था. पूरा परिवार वहीं गया था. रात को खाने के बाद महिला अपने 2 बच्चों के साथ घर लौट आई. सुबह जब बड़ा बेटा घर पर पहुंचा तो दरवाजा अंदर से बंद था. जिसपर उसने दरवाजे में से झांककर देखा तो मां फंदे पर लटकी थी. ये देख बेटा घबराया और तुरंत अपने पिता के पास पहुंचा, जहां उसने पिता को पूरा मामला बताया. रमण और बेटा दोनों घबराए हुए वापस घर लौटे. दरवाजा बंद होने के कारण रमण दरवाजा तोड़कर घर के अंदर घुसा और फंदे पर लटकी हुई पत्नी और बच्चों को नीचे उतारा. आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी.


सामने आई झगड़े की बात 
मामले को लेकर थाना अधिकारी गजवीर सिंह ने बताया कि शवों को एमजी अस्पताल की मोर्चरी में रखा दिया गया है. मृतका के परिजनों ने रिपोर्ट दी है जिसमें उन्होंने यही बताया कि उसका पति और ससुर के साथ विवाद होता रहता था. इस मामले में परिजनों सहित पति से पूछताछ चल रही है. पत्नी को फंदे से उतारने के बाद फरार पति पकड़ा लिया गया हौ, जो पास के ही गांव में छिप गया था.


ये भी पढ़ें:


Rajasthan School Reopening: राजस्थान में 16 फरवरी से खुलेंगे सभी स्कूल, जानें- क्या है नई गाइडलाइन?


Dungarpur News: डूंगरपुर में पुलिस ने चलाया 'मेरी पुलिस-मेरी दोस्त' अभियान, सरकारी स्कूल की 16 टॉपर छात्राएं बनीं थानाधिकारी!