Rajasthan: महिला बोली 'मैं काली मां का रूप, बिजली कर्मचारी कार्रवाई करेंगे तो श्राप देकर अंधा कर दूंगी'...आगे खुद पढ़ें
Bharatpur News: बिजली विभाग की टीम गांव पहुंची तो महिला ने कहा कि मैं काली मां का रूप हूं, बिजली कर्मचारी अगर कोई कार्रवाई करेंगे तो श्राप देकर सभी को अंधा कर दूंगी. जाने पूरा मामला क्या है.
![Rajasthan: महिला बोली 'मैं काली मां का रूप, बिजली कर्मचारी कार्रवाई करेंगे तो श्राप देकर अंधा कर दूंगी'...आगे खुद पढ़ें rajasthan woman drama in front of electricity department team said make you blind in bharatpur ann Rajasthan: महिला बोली 'मैं काली मां का रूप, बिजली कर्मचारी कार्रवाई करेंगे तो श्राप देकर अंधा कर दूंगी'...आगे खुद पढ़ें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/28/f5ecb0705368cf824a10577c89997418_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rajasthan Bharatpur Woman Drama Electricity Bill: राजस्थान (Rajasthan) के भरतपुर (Bharatpur) जिले में किसानों से वसूली का एक और मामला सामने आया है. इस बार ये वसूली बैंक (Bank) की नहीं है क्योंकि बैंक की तरफ से वसूली की किसी भी कार्रवाई पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने रोक लगा दी है. अब किसानों पर डिस्कॉम विभाग की वसूली का संकट आया है. इस बीच भरतपुर में डिस्कॉम विभाग किसानों के बिजली कनेक्शन (Electricity Connection) काटने गांव में पहुंचा तो विभाग के कर्मचारियों को उल्टे पांव लौटना पड़ा. गांव की महिला ने कहा कि, ''मैं काली मां का रूप हूं, बिजली कर्मचारी अगर कोई कार्रवाई करेंगे तो श्राप देकर सभी को अंधा कर दूंगी.'' महिला की ये बात सुनते ही विद्युत विभाग के कर्मचारी उल्टे पांव लौट गए.
महिला ने खुद को बताया 'काली मां'
दरअसल, गांव में बिजली बिलों की बकाया राशि वसूलने गए बिजली कर्मियों को एक महिला ने खुद को 'काली मां' बताकर डरा दिया. बिजली कर्मी डर भी गए और वसूली किए बिना ही लौट गए. हुआ यूं कि गांव में 40 लोगों पर बिजली बिल के 5 लाख रुपए बकाया हैं. डिस्कॉम के कर्मचारी रविवार सुबह गांव में इसकी वसूली करने के लिए पहुंचे तो किसानों ने आर्थिक तंगी का हवाला देकर मोहलत मांगी.
सहम गए कर्मचारी
डिस्कॉम की टीम मोहलत देने को राजी नहीं हुई और कनेक्शन काटने लगी. इस दौरान मौके पर भीड़ जमा हो गई. भीड़ में से अचानक गुड्डी नाम की महिला सिर हिलाती हुई बीच में आई और जमीन पर बैठ गई. सिर हिलाकर तरह-तरह के आसन करने लगी. बोली ''मैं काली मां का रूप हूं, बिजली कर्मचारी अगर कोई कार्रवाई करेंगे तो श्राप देकर सभी को अंधा कर दूंगी.'' महिला की बात सुनकर बिजली विभाग के कर्मचारी भी सहम गए.
बकाया है बिजली बिल
गांव में बिजली का बिल जिन लोगों का बकाया है, उसमें गुड्डी का परिवार भी शामिल है. उसके परिवार पर एक साल के लगभग 40 हजार रुपए बकाया हैं. डिस्कॉम की टीम जैसे ही मौके से लौटी, महिला बिल्कुल सामान्य हो गई. हालांकि, पूर्व सरपंच इंद्रभान सिंह ने मौके पर पहुंचकर डिस्कॉम की टीम को विश्वास दिलाया कि ग्रामीण 10 दिन के भीतर बकाया राशि जमा करा देंगे.
ये भी पढ़ें:
Rajasthan में लगातार कम हो रही है ऊंटों की संख्या, सरकार ने उठाए कदम...जानें क्या है बड़ी मुश्किल
Mahashivratri 2022: महाशिवरात्रि पर होती है शिव शक्ति की पूजा, जानें मुहूर्त और पूजा की विधि
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)