Rajasthan News: राजस्थान के जयपुर (Jaipur) के कानोता थाना इलाके में महिला की हत्या के बाद शव को आधा जला हुआ छोड़कर अज्ञात बदमाश फरार हो गए. सूचना मिलने पर बस्सी एसीपी फूलचंद मीणा, कानोता थानाधिकारी भगवान सहाय मीणा सहित पुलिस टीम मौके पर पहुंची. इसके बाद एफएसएल टीम को सूचित किया. पुलिस का कहना है कि, अभी तक महिला की शिनाख्त नहीं हो पाई है. इस बीच महिला का अर्धजला शव मिलने की खबर से इलाके में सनसनी फैल गई है.


कानोता एसएचओ ने भगवान सहाय ने बताया कि, महिला का आधा चेहरा और कपड़े में लाल रंग का कुर्ता अधजला बचा है. सफेद कपड़े में शव को बांधकर फेंका गया था. चेहरे और सिर पर खून के निशान हैं. प्राथमिक जांच के अनुसार मृतका के सिर पर भारी चीज से वार कर हत्या की गई है. उन्होंने आगे बताया कि, महिला की उम्र लगभग 25 साल है. शरीर आधा जल जाने की वजह से अभी तक उसकी पहचान नहीं हो सकी है.


शव जलता छोड़कर भागे हत्यारे


वहीं पुलिस ने आगे बताया कि, शव को एसएमएस हॉस्पिटल में शव को रखवाया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या कैसे हुई इसकी पूरी जानकारी मिल पाएगी. एसीपी फूलचंद मीणा ने बताया कि अज्ञात लोगों ने देर रात किसी वाहन के जरिए शव को ठिकाने लगाने के लिए पापड़ गांव में सुनसान जगह पर लेकर गए और उसके बाद आग लगाई गई है. शव को जलता छोड़कर ही हत्यारे फरार हो गए हैं. इसके साथ ही पुलिस ने मृतका की पहचान के लिए जयपुर और जयपुर ग्रामीण के थानों में सूचना दे दी है. वहीं पुलिस ने रेप की आशंका से अभी इनकार नहीं किया है. 


लोगों ने की पुलिस के खिलाफ नारेबाजी 


वहीं इस घटना के बाद मौके पर पहुंची लोगों की भीड़ ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि अपराधियों में पुलिस का खौफ नहीं है, इसलिए क्राइम बढ़ता जा रहा है. पिछले कुछ सालों में पांच लाशें मिल चुकी हैं. अब तक पुलिस केवल दो मामलों में आरोपियों को पकड़ पाई है. पुलिस की गश्ती नहीं होने पर लोगों में नाराजगी है.