Watch: किराया घटने के बाद बढ़ी भीड़, सरकारी बस में सफर के दौरान दरवाजे पर लटकी महिला का Video Viral
Jaipur News: जयपुर की सरकारी बस में रियायत के साथ सफर करने वाली महिला का एक वीडियो सामने आया. इसमें देखा जा सकता है कि महिला को बस में बैठने के लिए सीट तो दूर खड़े होने की जगह तक नहीं मिली.
Rajasthan Viral Video: राजस्थान (Rajasthan) के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने सरकारी बसों में महिलाओं को यात्रा के दौरान 50 फीसदी रियायत देने की घोषणा की है. इसके बाद अब जयपुर (Jaipur) की सरकारी बस में रियायत के साथ सफर करने वाली महिला का एक वीडियो सामने आया. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि यात्रा के दौरान महिला को बस में बैठने के लिए सीट तो दूर खड़े होने की जगह तक नहीं मिली.
महिला ने बस के दरवाजे पर पुरुषों के साथ लटक कर सफर किया. महिला के सफर का ये वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल है. हांलाकि एबीपी न्यूज इस बात की पुष्टि नहीं करता है कि यह वीडियो कब का है. दरअसल, बस में लटक के सफर कर रही महिला का कुछ युवकों ने वीडियो बनाया. इसके बाद उस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया गया
लोगों ने किए वीडियो पर कमेंट
लोगों ने वीडियो देख इस पर कॉमेंट भी किए हैं. एक यूजर ने लिखा कि, इस तरह से जिंदगी खतरे में डालकर रियायत में सफर करना खतरे से खाली नहीं हैं. वहीं ट्विटर पर भवानी सिंह नाम के यूजर ने इस वीडियो पर कंमेट करते हुए लिखा कि, रियायत छोड़िये कम से कम सरकारी बसों में महिलाएं को लटकाइए मत. एक सीट दिलवा दीजिए.
किराये में 50 फीसदी मिलती है रियायत
बता दें चुनावी साल में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने महिलाओं के बस यात्रा के दौरान किराये में 50 फीसदी रियायत देने की इस घोषणा ने प्रदेशभर की आधी आबादी को बड़ी राहत प्रधान की है. राजस्थान सरकार के द्वारा राजस्थान रोडवेज में असाधारण और एक्सप्रेस के साथ डीलक्स, एसी, स्लीपर, वोल्वो और स्कैनिया जैसी लक्जरी बसों में महिलाओं और बच्चियों को किराए में 50 फीसदी छूट दी है.
गौरतलब है कि बसों में यात्रा के दौरान महिलाओं को किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े, इसलिए महिलाओं के लिए खासतौर से बजट में यह योजना बनाई गई थी.