दिनदहाड़े महिला के किडनैपिंग से जोधपुर में फैली सनसनी, पुलिस की जांच में निकला ये मामला
Jodhpur News: भगत की कोठी पुलिस थाना अधिकारी छतर सिंह ने बताया कि अपहरण की सूचना पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपियों को पकड़ लिया. इसके बाद महिला ने कहा कि उसका कोई अपहरण नहीं हुआ है.
![दिनदहाड़े महिला के किडनैपिंग से जोधपुर में फैली सनसनी, पुलिस की जांच में निकला ये मामला Rajasthan Woman kidnap in Jodhpur Video Viral Police said Girl told Kidnapper her brother ANN दिनदहाड़े महिला के किडनैपिंग से जोधपुर में फैली सनसनी, पुलिस की जांच में निकला ये मामला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/03/e0de5d125d4f9cf6f4b7b2d195f3058c1719982175718489_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rajasthan News: राजस्थान के जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट वेस्ट के भगत की कोठी पुलिस थाना क्षेत्र में एक महिला के किडनैपिंग की घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. महिला के किडनैपिंग की घटना मंगलवार (2 जुलाई) शाम के करीब पांच बजे की है. इस घटना के बाद इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ.
वायरल सीसीटीवी वीडियो में एक ब्रेजा कार तेज रफ्तार में आकर अचानक एक जगह रूकती है. इसके बाद उस कार में से दो युवक उतरकर एक दुकान की तरफ भागते दिख रहे हैं. इसमें एक युवक ने मुंह बांध रखा है. वहीं दुकान पर खड़ी महिला को जबरदस्ती पड़क कर के अंदर बैठाकर फरार हो गए. इस हरकत को देखकर आसपास के लोगों ने कार का पीछा किया.
दिनदहाड़े महिला के अपहरण का लाइव वीडियो से फैली सनसनी, पुलिस बोली महिला ने बताया मेरा अपहरण नही हुआ यह मेरे भाई @ABPNews @gssjodhpur@abplive @BhajanlalBjp@ashokgehlot51 @BJP4India @arjunrammeghwal @INCIndia @PoliceRajasthan @pravinyadav pic.twitter.com/9PZwiQUKVd
— करनपुरी (@abp_karan) July 2, 2024
क्या है पूरा मामला?
इसके बाद क्षेत्र के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने तुरंत क्षेत्र में नाकाबंदी की. भगत की कोठी पुलिस थाना अधिकारी छतर सिंह ने बताया कि अपहरण की सूचना पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए संदिग्ध कार को घेर लिया था. कार में मौजूद युवक और युवती को लेकर थाने पहुंचे, तो युवती ने पुलिस को बताया कि उसका कोई अपहरण नहीं हुआ है. कार में उसके भाई और उसके दोस्त हैं.
महिला ने कहा कि वह पहले से शादीशुदा है और उसके दो बच्चे हैं. उसकी उसके पति से नहीं बनती थी, तो वह प्रेमी के साथ लिव इन मे रहने आ गई. एसएचओ छतर सिंह ने बताया कि महिला गुड़ामालानी के रहने वाली है. वहां थाने में 25 जून को उसकी गुमशुद की रिपोर्ट दर्ज की गई थी. इस संबंध में गुड़ामालानी पुलिस को सूचना देने के बाद वह भी थाने पहुंचे. भगत की कोठी पुलिस थाने में पूछताछ के बाद महिला को गुड़ामालानी पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया.
महिला ने पूछताछ में बताया कि पहले से शादीशुदा है और उसके दो बच्चे भी हैं. उसकी पति से अनबन होने के कारण वो भगत की कोठी क्षेत्र में अपने प्रेमी के साथ लिव इन में रहने के लिए आई थी. वहीं अधेड़ प्रेमी से भी अनबन होने के बाद उसने अपने भाईयों को फोन कर बुलाया था और उनके साथ अपने घर जाने के लिए कार में निकली थी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)