Child Care Center: पुलिस की कार्य प्रणाली को तो हम सभी जानते हैं. उन्हें कभी 16 घंटे तो कभी दिन-रात ड्यूटी करनी होती है. इस ड्यूटी में सबसे बड़ी समस्या से महिला कांस्टेबल को गुजरना पड़ता है. समस्या यह कि वह ड्यूटी पर जाए तो उनके बच्चों का ध्यान कौन रखे. राजस्थान में पहली बार महिला कांस्टेबल को ये सुविधा मिल गई है कि अब वह कहीं भी और कितनी भी देर ड्यूटी पर जाए तो भी बच्चों की चिंता उन्हें नहीं सताएगी. 


शुरू हुई यह सुविधा


पुलिस लाइन में निजी संस्था के जरिए एक चाइल्ड केयर सेंटर की शुक्रवार को शुरुआत हुई है. इसका उद्घाटन उदयपुर रेंज आईजी हिंगलाजदान और एसपी मनोज कुमार ने किया है. इस सेंटर पर बच्चों को खाने, सोने, खेलने और पढ़ने सहित अन्य सुविधा मिलेगी. यहां केयर टेकर की भी नियुक्ति होगी जो बच्चों का ध्यान रख सके. यहां बच्चों की सुरक्षा इसलिए जरुरी है क्योंकि इस सेंटर को पुलिस लाइन के अंदर ही बनाया गया है. महिला कांस्टेबल ड्यूटी पर जाएगी तो बच्चों को वो यहां छोड़ सकती हैं.


Udaipur News: साबरमती से शुरू हुई कांग्रेस की आजादी गौरव यात्रा पहुंची उदयपुर, कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत


बच्चों को लेकर अब नहीं होगी चिंता


महिला कांस्टेबल ने कहा कि इस सुविधा से हमारी चिंता दूर होगी. क्योंकि बच्चे छोटे होते हैं और परिवार के सदस्य अगर नहीं आ पाते हैं तो कभी-कभी हमें छुट्टी लेनी पड़ती है. कभी-कभी तो बच्चों को पड़ोसियों के पास छोड़कर जाना भी पड़ता है. इस केयर सेंटर के बनने से काफी मदद मिलेगी.


ऐसे सेंटर और भी बनवाये जायेंगे


आईजी हिंगलाजदान ने बताया कि निजी संस्था के जरिये सेंटर बनाया गया है. इससे महिला पुलिसकर्मियों को फायदा होगा. प्रयास रहेगा कि अन्य पुलिस लाइन में भी इस प्रकार के केयर सेंटर खोले जाए.


ये भी पढ़ें-


उदयपुर में अब एक टिकट पर पर्यटन स्थलों की होगी सैर, नहीं बदलने पड़ेंगे वाहन, प्रशासन ने लिया फैसला