सीएम भजनलाल शर्मा का बड़ा फैसला, इस नौकरी की भर्ती में महिलाओं को मिलेगा 50 फीसदी आरक्षण
Bhajan Lal Sharma News: राजस्थान सरकार ने महिलाओं के सशक्तीकरण के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है. सरकार के इस फैसले से नौकरी की भर्ती में महिलाओं को 50 फीसदी तक आरक्षण मिलेगा.
![सीएम भजनलाल शर्मा का बड़ा फैसला, इस नौकरी की भर्ती में महिलाओं को मिलेगा 50 फीसदी आरक्षण Rajasthan women grade third teacher recruitment reservation increased by 50 percent by Bhajan Lal Sharma सीएम भजनलाल शर्मा का बड़ा फैसला, इस नौकरी की भर्ती में महिलाओं को मिलेगा 50 फीसदी आरक्षण](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/14/7c906fb9ed902381bbc2f55cda0a817e1718375778192340_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rajasthan Women Reservation: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार महिलाओं के सशक्तीकरण और उनके सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है. सीएम भजनलाल शर्मा ने राज्य की महिलाओं के विकास को ध्यान में रखते हुए बड़ा फैसला लिया है. मुख्यमंत्री ने संकल्प-पत्र में किए गए एक और महत्वपूर्ण वादे को पूरा किया है.
सीएम भजनलाल शर्मा ने तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती में महिलाओं के लिए आरक्षण की सीमा 30 प्रतिशत से बढ़ाकर 50 प्रतिशत करने के लिए राजस्थान पंचायतीराज अधिनियम में संशोधन के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की है.
महिलाओं को बड़ा फायदा मिलेगा
मुख्यमंत्री के इस संवेदनशील निर्णय से राज्य में महिलाओं को बड़ा फायदा मिलेगा और सीएम का यह फैसला महिलाओं के सपनों को पंख लगाने का काम करेगी, कहने का मतलब यह है कि राज्य में महिला सशक्तीकरण की दिशा में यह फैसला आगे चलकर मील का पत्थर साबित होगा.
इससे ज्यादा से ज्यादा महिलाएं आत्मनिर्भर बन पाएंगी. उन्हें रोजगार के अधिक अवसर मिलेंगे और वे आत्मनिर्भर होकर और सशक्त बन सकेंगी.
बता दें कि पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने भारी बहुमत से जीत दर्ज करते हुए राज्य की सत्ता पर काबिज हुई और राज्य में बीजेपी सरकार हर दिशा में विकास के नए आयाम गढ़ने को तैयार है, इसी क्रम में सीएम भजनलाल शर्मा का यह फैसला काफी अहम माना जा रहा है.
ये भी पढ़ें: सीएम मोहन ने अरविंद केजरीवाल पर साधा निशाना, बोले, 'आजादी के बाद ऐसा पहली बार...',
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)