रक्षा बंधन पर राजस्थान रोडवेज में फ्री यात्रा कर महिलाएं खुश, सुबह से बस स्टैंड पर उमड़ी भीड़
Raksha Bandhan 2024: राजस्थान में रक्षा बंधन का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है. रक्षा बंधन पर यात्रा के लिए यात्रियों क भीड़ उमड़ पड़ी. इस मौके पर सरकार ने महिलाओं को स्पेशल गिफ्ट दिया.
Rajasthan News: देशभर में भाई बहनों के प्रेम का पवित्र त्योहार रक्षा बंधन बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है. रक्षा बंधन के पावन पर्व पर राज्य सरकार ने सभी महिलाओं को राजस्थान रोडवेज में फ्री सफर की सौगात दी है. आज सोमवार (19 अगस्त) को रक्षा बंधन के त्योहार पर सभी महिलाएं रोडवेज बसों से फ्री में सफर कर सकेंगी.
दरअसल, राजस्थान सरकार ने रक्षाबंधन के पर्व को देखते हुए 18-19 अगस्त की रात 12 बजे से अगले 24 घंटे के लिए महिलाओं और लड़कियों के लिए रोडवेज बसों में फ्री यात्रा की सौगात दी है. महिलाएं इसका लाभ लेते हुए रक्षा बंधन के पर्व पर अपने भाई को राखी बांधने के लिए जा रही है.
बसों में दिखी गहमागहमी
आज रक्षा बंधन पर प्रदेश के बस स्टैंड पर गहमागहमी का माहौल दिखाई पड़ा. बड़ी संख्या में सफर के लिए महिलाएं बसों में सफर के लिए इंतजार करती देखी गई. इस दौरान भीड़भाड़ की वजह से महिलाओं को बसों में चढ़ने के लिए काफी जद्दोजहद करनी पड़ रही है.
रक्षा बंधन के पावन पर्व पर बस में सवार होकर महिलाएं भाइयों को राखी बांधने जा रही हैं. बस में सवार महिला यात्रियों ने सरकार के इस तोहफे सराहना करते नहीं थक रही हैं. बस स्टैंड पर काफी गहमागहमी देखी गई है, सुबह से ही महिलाएं भाई को राखी बांधने के बस स्टैंड पहुंच गईं.
महिलाओं ने की फ्री यात्रा की सराहना
मुफ्त यात्रा को लेकर महिलाओं ने कहा कि सरकार का यह कदन सराहनीय है, रक्षा बंधन के पवित्र त्योहार पर महिलाओं को आज राजस्थान की रोडवेज बसों में फ्री यात्रा का लाभ दिया गया है. हालांकि महिलाओं की इसको लेकर रोडवेज और सरकार से शिकायत भी है.
महिलाओं का कहना है आज बसों में भीड़ अधिक है, इस मौके पर सरकार को अतिरिक्त बसों की व्यवस्था करनी चाहिए थी. जिससे सफर में किसी तरह की कोई परेशानी न हो. भीड़ अधिक होने के कारण बसों में चढ़ने के लिए भी काफी मशक्कत करनी पड़ रही है.
ये भी पढ़ें: उदयुपर की चाकूबाजी की घटना में घायल छात्र देवराज की मौत, इलाज के दौरान तोड़ा दम