Rajasthan Jodhpur Electric Trains: अगर सबकुछ ठीक ठाक रहा तो जोधुपर (Jodhpur) में अप्रैल महीने से इलेक्ट्रिक ट्रेनें दौड़ने लगेंगी. इसके साथ ही दोहरीकरण का कार्य भी तेजी से करवाया जा रहा है. उत्तर पश्चिम रेलवे महाप्रबंधक विजय शर्मा (Vijay Sharma) ने बीकानेर मेड़ता खंड का वार्षिक निरीक्षण करने के बाद जोधपुर पहुंचने पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान हुए ये बात कही. उन्होंने बताया कि रेलवे कई टेक्नोलॉजी पर काम कर रहा है सोलर टेक्नोलॉजी (Solar Technology), हाईटेक टेक्नोलॉजी और कवच टेक्नोलॉजी के जरिए ट्रेनों का संचालन किया जाएगा.
कवच टेक्नोलॉजी का किया निरीक्षण
विजय शर्मा ने कवच टेक्नोलॉजी का निरीक्षण भी किया. उन्होंने बताया कि, इस टेक्नोलॉजी के तहत दुर्घटना को रोकने के लिए ऑटोमेटिक सेंसर लगाए गए हैं जिससे अकस्मिक होने वाली दुर्घटना को रोका जा सकता है. जोधपुर से मारवाड जंक्शन खंड पर विद्युतीकरण का कार्य तेजी और प्राथमिकता से कराया जा रहा है. मारवाड़ जंक्शन से अहमदाबाद, मुम्बई पूरा रूट इलेक्ट्रिक है इसलिए इस खंड पर विद्युतीकृत हो जाने से जोधपुर से चलने वाली सभी ट्रेनें इलेक्ट्रिक इंजन से संचालित की जा सकेंगी. ये कार्य 31 मार्च 22 से पहले कराने का लक्ष्य है. इसके बाद सुरक्षा की दृष्टि से पश्चिमी क्षेत्र के संरक्षा आयुक्त इस खंड का निरीक्षण करेंगे, फिट सर्टिफिकेट मिलने के बाद ट्रेनों का संचालन शुरू हो जाएगा. मंडल में दोहरीकरण के कार्य भी प्रगति पर है. करीब 250 किलोमीटर में से अब तक करीब 108 किलोमीटर में दोहरीकरण का काम पूरा हो गया है.
यात्री सुविधाओं पर है फोकस
जोधपुर सहित पूरे उत्तर पश्चिम रेलवे में यात्री सुविधाओं पर खास फोकस है, जिसे लेकर कार्य भी किया जा रहा है. शत-प्रतिशत ट्रेनों के संचालन के बारे में उन्होंने कहा कि कोरोना के बाद ट्रेनों का संचालन सामान्य हो रहा है. जोन की 90-95 प्रतिशत ट्रेनें चालू हो गई हैं, शेष का संचालन भी अब शुरू कर दिया जाएगा. यात्रियों को दी जाने वाली रियायत को लेकर विजय शर्मा ने बताया कि कई ट्रेनों में एमएसटी सुविधा शुरू कर दी गई है, शेष रियायतों को शुरू करने के लिए बोर्ड को अवगत कराया गया है.
ये भी पढ़ें: