Rajasthan Latest News: कोटा जिला प्रभारी मंत्री गौतम कुमार दक ने कांग्रेस पर हमला बोला है. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस चार साल तक सोती रही और पाँचवें साल उन्हें जनता की याद आई और जनता के बीच गई और अनाप-शनाप घोषणा कर दी, जो पूरी नहीं हो सकती थी. उन्होंने कहा कि यह सरकार ज्यादा समय तक आपसी लड़ाई में होटलों में रही. प्रभारी मंत्री ने आरोप लगाया कि कांग्रेस की कथनी और करनी में अंतर हो सकता है, लेकिन हमारी सरकार ने 10 जुलाई को बजट पेश किया और उसके चार दिन बाद ही कोटा की पांच घोषणाओं पर काम शुरू कर दिया.


गौतम दक बजट घोषणाओं के बाद कोटा प्रवास पर हैं, प्रभारी सचिव टी रवि कांत भी कोटा में बजट घोषणाओं को पूर्ण करने के लिए बैठक ले रहे हैं, अस्पतालों का निरीक्षण कर रहे हैं और जल्द से जल्द कार्य शुरू हो इसका प्रयास कर रहे हैं. प्रभारी मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल ने अंतिम व्यक्ति तक बजट की योजनाएं पहुंचने का काम किया है, इसमें हर वर्ग को लाभान्वित किया गया है. 


प्रभारी मंत्री ने कहा कि बजट किसान, युवा, ग्रामीण, उद्योगपति हर वर्ग को ध्यान में रखते हुए लाया गया है. हम राजस्थान को विकास के पथ पर कैसे बढ़ा सकते हैं इसका ध्यान भी मुख्यमंत्री ने रखा है. पहले बजट में ही चार लाख युवाओं को रोजगार देने की घोषणा अपने आप में इतिहास है. प्रभारी मंत्री ने पिछली सरकार पर आरोप लगाए उन्होंने कहा कि उन्होंने 5 साल तक देखा नहीं और 5 साल बाद अंतिम बजट में मनगढ़ंत सी अनेक लुभावी घोषणा कर देते हैं. आज धरातल पर उनका आता पता नहीं है.


कोटा में जल्द शुरू होगा ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट


गौतम कुमार दक ने कहा कि हमारे मुख्यमंत्री की भावनाएं सभी के सामने हैं. वह घोषणाएं भी करते हैं और उसका इंप्लीमेंटेशन भी करते हैं. आज किस प्रकार से बजट में जो घोषणाएं हुई केवल चार दिन में ही पांच घोषणाओं को पूरा कर दिया गया है. जमीन का आवंटन कर दिया गया है. हमारी सरकार जमीन पर काम करने वाली सरकार है. उन्होंने कहा कि कोटा में जल्द ही ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट का काम शुरू होगा, इसका शिलान्यास भी हम करेंगे और इसका लोकार्पण भी हम ही करेंगे. इसके साथ ही जो भी समस्याएं आ रही है उसे भी दूर किया जाएगा. वहीं एक अच्छा बस स्टैंड बनाने की योजना पर काम शुरू कर दिया गया है और इसके लिए जमीन की तलाश की जा रही है.


ये भी पढ़े : Rajasthan: BJP ने इस रणनीति के साथ राजस्थान उपचुनाव का फूंका बिगुल, जातीय समीकरण साधने में जुटी कांग्रेस