World Music Festival: उदयपुर में होगा वर्ल्ड म्यूजिक फेस्टिवल, फरहान अख्तर और पापोन सहित कई कलाकर करेंगे परफॉर्म
Udaipur News: वर्ल्ड म्यूजिक फेस्टिवल 16 दिसंबर को शुरू होगा, जो 18 दिसंबर तक चलेगा. यहां कई चर्चित कलाकारों के साथ सारंगी वादन देखने को मिलेगा. दुनिया के मशहूर कलाकार हिस्सा लेंगे.
![World Music Festival: उदयपुर में होगा वर्ल्ड म्यूजिक फेस्टिवल, फरहान अख्तर और पापोन सहित कई कलाकर करेंगे परफॉर्म Rajasthan World Music Festival will held after G-20 Sherpa conference Farhan Akhtar Papon will performance ann World Music Festival: उदयपुर में होगा वर्ल्ड म्यूजिक फेस्टिवल, फरहान अख्तर और पापोन सहित कई कलाकर करेंगे परफॉर्म](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/09/6424257be93bcc3596e6e2040a6f8bbd1670600768945561_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
World Music Festival Udaipur: उदयपुर में G-20 शेरपा जैसे बड़े सम्मेलन के बाद अब एक और विश्वस्तरीय कार्यक्रम होने जा रहा है. यह कार्यक्रम का नाम वर्ल्ड म्यूजिक फेस्टिवल है. इस फेस्टिवल में प्रस्तुति देने के लिए भारत से फरहान अख्तर और पापोन सहित अलग-अलग देश के प्रख्यात म्यूजिशियन आएंगे. यही नहीं इसमें नए प्रतिभा को भी चांस दिया गया है, जिन्होंने एक राष्ट्रीय स्तर प्रतियोगिता की और उसमें विजेता रहे. यह भी इस फेस्टिवल में मंच पर प्रस्तुति देंगे.
वर्ल्ड म्यूजिक फेस्टिवल का उदयपुर में यह 6 संस्करण है. जानिए कौन-कौन से म्यूजिशियन आएंगे और कब यह फेस्टिवल होगा. उदयपुर पर्यटन विभाग उपनिदेशक शिखा सक्सेना ने बताया एक के बाद एक बड़े इवेंट यहां हो रहे हैं. इससे उदयपुर टूरिस्म को काफी बढ़ावा मिलेगा.
इन नई प्रतिभाओं को मिलेगा चांस
यह म्यूजिक फेस्टिवल राजस्थान पर्यटन विभाग और हिंदुस्तान जिंक द्वारा आयोजित किया जा रहा है. म्यूजिक फेस्टिवल में विश्व के बेहतरीन म्यूजिशियन आएंगे, लेकिन इस बार म्यूजिक उद्योग में नई प्रतिभाओं को भी शामिल किया गया है. इन प्रतिभाओं के लिए एक टैलेंट हंट आयोजित किया गया था, जिसमें देश के कई म्यूजिक आर्टिस्ट ने भाग लिया. टैलेंट हंट के विजेताओं की भी घोषणा की गई, जिसमें वसुधा शेखावत उदयपुर, विनोद कुमावत राजसमंद, अंकित चौहान उदयपुर, नवदीप प्रताप सिंह झाला अजमेर, फ्रैंक ब्रायन रोज अजमेर चुने गए. टैलेंट हंट का उद्देश्य भी यही है कि संगीत उद्योग में नई प्रतिभा को एक मंच देना और अपनी कला में आगे बढ़ने के लिये प्रोत्साहित करना था.
विश्व के यह फैमस म्यूजिशियन आएंगे प्रस्तुति देने
हिंदुस्तान जिंक के सीईओ अरुण मिश्रा ने बताया कि यह महोत्सव 16 दिसंबर को शुरू होगा, जो 18 दिसंबर तक चलेगा. महोत्सव के पहले दिन कई चर्चित कलाकारों के साथ सारंगी वादन देखने को मिलेगा. लोक परंपरा को आगे बढ़ाते हुए मशहूर गायक जसलीन औलख, परवाज, अबकोराव अपनी लोकप्रिय लॅटिन धुनों के साथ और पापोन अपनी-अपनी शैली के गीतों की प्रस्तुति देंगे.
दूसरे दिन जाने-माने वायलिन आर्टिस्ट नंदिनी शंकर, ब्रूनो लोई और जोनाथन डेला मारियाना जैसे कलाकारों की मेजबानी प्रस्तुति होगी. इटली के लनिददास वाद्य यंत्र से प्रदर्शन करेंगे. पुर्तगाल की प्रसिद्ध कामाशी खन्ना, फेडो गायिका, कातिया, गुएरेइरो, सेन्जा ब्लेसिंग ब्लेड चिमंगा एंड ड्रीम्स जिम्बाब्वे से प्रदर्शन करेंगे. लोकप्रिय द रघु दीक्षित प्रोजेक्ट और स्पेन का बैंड हबला द भी ईन प्रसाटेल भी प्रदर्शन करेंगे. इसी दिन सारंगी वादकों के प्रदर्शन होगा.
संगीत समारोह के अंतिम दिन ऑस्ट्रेलिया की श्रीजनी घोष, अनुष्का मास्की, अभिनेता-गायिका-गीतकार संजीता भट्टाचार्य, आभा हंजूरा, नवीन कुमार फीट वेदांग, भारत के प्रमुख सोलो पर्क्युसिव एकॉस्टिक गिटारिस्ट ध्रुव विश्वनाथ की प्रस्तुति देखने को मिलेगी. फ्रांस से इलैक्ट्रिक पर्क्यूशन ऑर्केस्ट्रा, पुर्तगाल से अलबलुना और फरहान अख्तर भी प्रस्तुति करेंगे.
Dholpur News: रीट परीक्षा के प्रमाण पत्र लेने पहुंचे छात्रों ने किया हंगामा, स्कूल में की तोड़-फोड़
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)