एक्सप्लोरर
Rajasthan: उदयपुर में बनी दुनिया की सबसे सस्ती सोने की चेन, 11 महीने में हुई तैयार, कीमत सुनकर लोग हैरान
Rajasthan News: उदयपुर के शिल्पकार इकबाल सक्का ने विश्व की सबसे सस्ती (40 रुपये) और सबसे कम वजन वाली सोने की तिरंगी चेन बनाई है. इस सोने की चेन के साथ एक लॉकेट भी बनाया गया है.
![Rajasthan: उदयपुर में बनी दुनिया की सबसे सस्ती सोने की चेन, 11 महीने में हुई तैयार, कीमत सुनकर लोग हैरान Rajasthan Worlds cheapest gold chain made in Udaipur People are surprised to hear price 40 Rupees ANN Rajasthan: उदयपुर में बनी दुनिया की सबसे सस्ती सोने की चेन, 11 महीने में हुई तैयार, कीमत सुनकर लोग हैरान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/09/9cfa4fd00e8c8c61d1833d24713098421715242194405489_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
उदयपुर में बनी दुनिया की सबसे सस्ती चेन
Source : विपिन सोलंकी
Rajasthan Latest News: देशभर में सोने का भाव हर दिन आसमान छू रहा है. ऐसे में बुधवार (8 मई) का रेट देखे तो 24 कैरेट सोना 73,570 रुपये प्रति ग्राम रहा. वहीं 22 कैरेट सोना 67,685 रुपये रहा. ऐसे में हम सोच सकते हैं कि कम से कम लागत की भी सोने की चेन हजारों में बनेगी. बढ़ती मंहगाई के बीच उदयपुर में मात्र 40 रुपये में सोने की चेन बनकर तैयार हुई है. यह विश्व की सबसे सस्ती और सबसे कम वजन वाली चेन है.
अब सवाल यह उठता है कि चांदी की चेन, अंगूठी या अन्य कोई जेवर इतना सस्ता नहीं हो सकता, तो सोने की चेन इतनी सस्ती कैसे बनी? दरअसल, उदयपुर में शिल्पकार इकबाल सक्का हैं, जो विश्वभर में सूक्ष्म वस्तुएं बनाने में माहिर हैं. इकबाल सक्का शिल्पकारी में 100 से ज्यादा विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं. अब उन्होंने यह कारनामा करके दिखाया है.
सबसे सस्ती चेन 11 महीने में बनकर हुई तैयार
बताया जा रहा है कि 11 महीने की कड़ी मेहनत के बाद इस सोने की चेन को उन्होंने बनाया है. इकबाल सक्का की खास बात यह है कि इन्होंने अब तक जो भी सूक्ष्म चीजें बनाई है लेंस की सहायता से ही देखी सकती है. वहीं इकबाल सक्का ने बताया कि विश्व की सबसे महंगी 1,144 करोड़ रुपये की चेन दुबई में बनी, जिसका वजन 256 किलो ग्राम है. वह 5.5 किलोमीटर लंबी है, जिसका नाम गिनीज बुक में दर्ज है.
![Rajasthan: उदयपुर में बनी दुनिया की सबसे सस्ती सोने की चेन, 11 महीने में हुई तैयार, कीमत सुनकर लोग हैरान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/09/e997907071b4eec34134e74c5b0b5ddb1715244449455367_original.jpeg)
0.0025 मिली ग्राम में बनी सोने की चेन
इकबाल सक्का ने आगे कहा कि सबसे महंगी, सबसे वजन वाली सोने की चेन के ठीक विपरीत भारत के इकबाल ने विश्व की सबसे सस्ती 40 रुपये और सबसे कम वजन वाली सोने की तिरंगी चेन बनाई. उन्होंने सोने की चेन के साथ एक लॉकेट भी बनाकर गिनीज बुक रिकॉर्ड में दावा पेश किया है. उन्होंने बताया कि यह चेन 40 रुपये के सोने में मात्र 0.0025 मिली ग्राम में बनी है. यह चेन 17 इंच लंबी, 22 कैरेट सोने की 2,500 कुड़ियां जोड़कर विश्व की सबसे सस्ती और सबसे कम वजन के साथ एक लॉकेट भी बनाया है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
बॉलीवुड
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)