Rajasthan Latest News: देशभर में सोने का भाव हर दिन आसमान छू रहा है. ऐसे में बुधवार (8 मई) का रेट देखे तो 24 कैरेट सोना 73,570 रुपये प्रति ग्राम रहा. वहीं 22 कैरेट सोना 67,685 रुपये रहा. ऐसे में हम सोच सकते हैं कि कम से कम लागत की भी सोने की चेन हजारों में बनेगी. बढ़ती मंहगाई के बीच उदयपुर में मात्र 40 रुपये में सोने की चेन बनकर तैयार हुई है. यह विश्व की सबसे सस्ती और सबसे कम वजन वाली चेन है.

 

अब सवाल यह उठता है कि चांदी की चेन, अंगूठी या अन्य कोई जेवर इतना सस्ता नहीं हो सकता, तो सोने की चेन इतनी सस्ती कैसे बनी? दरअसल, उदयपुर में शिल्पकार इकबाल सक्का हैं, जो विश्वभर में सूक्ष्म वस्तुएं बनाने में माहिर हैं. इकबाल सक्का शिल्पकारी में 100 से ज्यादा विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं.  अब उन्होंने यह कारनामा करके दिखाया है.

 

सबसे सस्ती चेन 11 महीने में बनकर हुई तैयार

बताया जा रहा है कि 11 महीने की कड़ी मेहनत के बाद इस सोने की चेन को उन्होंने बनाया है. इकबाल सक्का की खास बात यह है कि इन्होंने अब तक जो भी सूक्ष्म चीजें बनाई है लेंस की सहायता से ही देखी सकती है. वहीं इकबाल सक्का ने बताया कि विश्व की सबसे महंगी 1,144 करोड़ रुपये की चेन दुबई में बनी, जिसका वजन 256 किलो ग्राम है. वह 5.5 किलोमीटर लंबी है, जिसका नाम गिनीज बुक में दर्ज है.

 


 

0.0025 मिली ग्राम में बनी सोने की चेन

इकबाल सक्का ने आगे कहा कि सबसे महंगी, सबसे वजन वाली सोने की चेन के ठीक विपरीत भारत के इकबाल ने विश्व की सबसे सस्ती 40 रुपये और सबसे कम वजन वाली सोने की तिरंगी चेन बनाई. उन्होंने सोने की चेन के साथ एक लॉकेट भी बनाकर गिनीज बुक रिकॉर्ड में दावा पेश किया है. उन्होंने बताया कि यह चेन 40 रुपये के सोने में मात्र 0.0025 मिली ग्राम में बनी है. यह चेन 17 इंच लंबी, 22 कैरेट सोने की 2,500 कुड़ियां जोड़कर विश्व की सबसे सस्ती और सबसे कम वजन के साथ एक लॉकेट भी बनाया है.