Barmer :राजस्थान के बाड़मेर में योग गुरु बाबा के बयान से बड़ी बहस शुरू हो गई है. इन दिनों सनातन संस्कृति को लेकर जहां बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री का मुद्दा अभी शांत भी नहीं हुआ है कि योग गुरु बाबा रामदेव के एक बयान ने राजनीतिक गलियारों में हलचल बढ़ा दी है. बाड़मेर में धर्मपुरी जी महाराज के भंडारे में एक धर्म सभा को संबोधित करते हुए योग गुरु बाबा रामदेव ने मुस्लिम व ईसाई धर्म को लेकर बहुत बड़ी बात मंच से कही. साथ ही बाबा रामदेव ने यह भी कहा कि मैं कोई आलोचना नहीं कर रहा हूं. लेकिन कुछ लोग पागलपन कर रहे हैं, मुस्लिम पूरी दुनिया को इस्लाम में तब्दील करना चाहते हैं. ईसाई कहते हैं वे पूरी दुनिया को ईसायत में तब्दील करना चाहते हैं. नमाज पढ़ो और जो भी मन में आए पाप करो लेकिन ऐसा हिंदू धर्म नहीं है.
कहा-जो भी पाप करना है करो लेकिन नमाज जरूर पढ़ो
बाड़मेर में साधु संतों की तपोस्थली पनोणियो का तला तारातरा मठ में धर्म सभा को संबोधित करते हुए बाबा रामदेव ने कहा कि मुस्लिमों से उनके धर्म के बारे में पूछो तो वह कहते हैं. कि दिन में पांच समय नमाज पढ़ो. फिर जो चाहे करो, हिंदुओं की छोरियों को उठाओ, जो भी पाप करना है वो करो, इस्लाम का मतलब नमाज मानते हैं. नमाज पढ़कर बहुत पाप करते हैं.आतंकवादी बनो या फिर बड़े अपराधी बनो लेकिन मुस्लिम भाई नमाज जरूर पढ़ते हैं क्योंकि उनको यही सिखाया जाता है. आतंकवादी हों या जो भी बड़े अपराधी बन गए हैं, नमाज जरूर पढ़ते हैं. इतना ही बताया गया है- नमाज पढ़ो और जो मन में आए वह करो.
बोले- दिन में भी मोमबत्ती जलाओ, तो सारे पाप नष्ट हो जाएंगे
ईसाई धर्म में क्या सिखाते हैं? चर्च में जाओ, गले में क्रॉस पहन लो. चर्च में दिन में भी मोमबत्ती जला दो और ईसा मसीह के सामने खड़े हो जाओ तो सारे पाप नष्ट हो जाएंगे. इनके स्वर्ग का मतलब टखने के ऊपर पाजामा पहनो, मूंछें कटवा लो, सिर पर टोपी पहन लो, ऐसा कोई कुरान नहीं कहता. ऐसा इस्लाम नहीं कहता है. फिर भी लोग ऐसा ही कर रहे हैं. ऐसा करने से तुम्हारी जन्नत में जगह पक्की हो जाएगी. और जन्नत में क्या मिलेगी, जन्नत में हूर मिलेगी, वहां शराब पीने को मिलेगी. ऐसी जन्नत तो जहन्नुम से भी बेकार है. लेकिन फिर भी लोग मूंछ कटवा रहे हैं. सिर पर टोपी रख रहे हैं. और बस पागलपन है कि इस्लाम इस्लाम इस्लाम और सारी दुनिया को इस्लाम में तब्दील करना है. लोग इसी चक्कर में पड़े हुए हैं और ईसाइयों में ईसई गले में क्रॉस का निशान पहन लो ऐसी वेशभूषा कर लो और छोटी मोटी हमारी तरह बना रखी है. श्लोक मंत्र आयते व पायते सभी लोग इसी चक्कर में पड़े हुए हैं. कोई कहता है पूरी दुनिया को इस्लाम में तब्दील करो. कोई कहता है ईसायत में तब्दील करो अब इन्हीं से पूछो करके करोगे क्या? किसी को पता नहीं, मैं किसी धर्म की आलोचना नहीं कर रहा हूं.
सनातन धर्म का मतलब ब्रह्म मुहूर्त में उठ भगवान का नाम लेकर अच्छे कर्म करें
सनातन धर्म का मतलब सुबह ब्रह्म मुहूर्त में उठें और उठकर भगवान का नाम लो. भगवान राम का नाम लो, सुबह उठकर योग करो और अपने आराध्य की पूजा करके अच्छे कर्म करो. अच्छा आचरण करो, यह हिंदू धर्म सिखाता है. यही सनातन धर्म सिखाता है. सनातन धर्म अच्छे से जीवन कैसे जीयें. सात्विक जीवन कैसे जीना है, हमारे आहार, हमारे विचार हमारी वाणी, हमारी धार्मिकता होनी चाहिए. सनातन धर्म का विस्तार अपने जीवन को आराम से जीना सिखाता है. आज जो भी पंडाल में मौजूद है. वह आज ही प्रण लेकर जाए सुबह उठकर अपने भगवान को याद करके योग जरूर करेगा, नहीं तो पेट मोटा हो जाएगा और कुल्ले बढ़ जाएंगे. आप धरती पर चलेंगे तो लगेगा धरती कब फट जाए.
ये भी पढ़ें :-Ramdev News: 'मुस्लिम पुरुष हिंदू महिलाओं का अपहरण कर आतंक फैलाते हैं', बाबा रामदेव का बयान वायरल होने पर टोंक में शिकायत दर्ज