Jaipur International Airport: इंसान लालच के चक्कर में क्या-क्या नहीं करता. लोग थोड़े से लालच के चक्कर में अपनी जान तक जोखिम में डाल देत हैं. ऐसा ही एक मामला जयपुर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (Jaipur International Airport) से सामने आया है. जयपुर (Jaipur) एयरपोर्ट पर डीआरआई (DRI) ने एक युवक को गिरफ्तार (Arrest) किया है. युवक शारजाह (Sharjah) जा रहा था और इस दौरान उससे 38 लाख रुपए की विदेशी करेंसी (Foreign Currency) बरामद की गई है. इसमें 40 हजार यूएस डॉलर (Dollar) और 9800 यूरो (Euro) शामिल है. यूरो उसने अपने प्राइवेट पार्ट (रेक्टम) में छुपा रखे थे. डीआरआई ने ये कार्रवाई मुखबिर की सूचना पर की है. 


सवालों के जवाब नहीं दे सका युवक 
सूचना मिलने के बाद डीआरआई ने बृहस्पतिवार को सुबह 4 बजे यात्री की जांच की तो आशंका गहरा गई. युवक सवालों के सही-सही जवाब नहीं दे रहा था. पहले तो जांच के दौरान यात्री ने खूब परेशान किया, बाद में उसने सबकुछ उगल दिया. पूर्व के मामलों को देखते हुए अधिकारियों को यकीन हो गया कि इस यात्री ने भी प्राइवेट पार्ट में कुछ छुपा रखा है. युवक को SMS हॉस्पिटल भेजा गया. अस्पताल में डॉक्टरों ने उसके रेक्टम से 9800 यूरो बरामद किए. यात्री के बैग में सिलाई कर छिपाए हुए 40 हजार यूएस डॉलर भी मिले हैं. 


इसलिए चुना जयपुर एयरपोर्ट
शुक्रवार को उसे कोर्ट में पेश किया गया जिसके बाद उसे 14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. जानकारी के अनुसार युवक राजस्थान का रहने वाला नहीं है, किसी अन्य राज्य का रहने वाला है. युवक को लगा कि जयपुर एयरपोर्ट पर सख्ती नहीं होगी, इसलिए उसने बाहर जाने के लिए जयपुर एयरपोर्ट को चुना. 


ये भी पढ़ें: 


Rajasthan: रोबोट बॉडी की स्मेल से पता लगा सकेगा बीमारी, इलाज को लेकर भी मिलेगी अहम जानकारी 


Rajasthan: आंध्र प्रदेश पहुंचे केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, सीएम जगन मोहन रेड्डी से की मुलाकात