Sanjana Jatav Takes Oath: राजस्थान की सबसे युवा सांसद संजना जाटव पहली बार भरतपुर से जीती हैं. इसी के साथ मंगलवार, 25 जून को उन्होंने संसद के अंदर पहली बार सांसद पद की शपथ ली. खास बाथ थी शपथ ग्रहण के दौरान संजना जाटव का लगाया हुआ नारा, जिसकी काफी चर्चा हो रही है. संजना जाटव ने शपथ लेने के बाद 'जय जवान, जय किसान, जय संविधान' का नारा दिया. 


भरतपुर सांसद संजना जाटव ने कहा, 'मैं संजना जाटव, जो लोकसभा की सदस्य निर्वाचित हुई हूं. ईश्वर की शपथ लेती हूं कि मैं विधि द्वारा स्थापित भारत के संविधान के प्रति सच्ची श्रद्धा एवं निष्ठा रखूंगी. मैं भारत की प्रभुता एवं अखण्डता को अक्षुण्य रखूंगी. मैं जिस पद को ग्रहण करने वाली हूं, उसके कर्तव्यों का श्रद्धापूर्क निर्वहन करूंगी. जय जवान- जय किसान- जय संविधान- वंदे मातरम्.'






कौन हैं संजना जाटव?
संजना जाटव का नाम युवा महिला उम्मीदवारों की लिस्ट में शामिल था. संजना जाटव ने 26 साल की उम्र में भरतपुर लोकसभा सीट से जीत हासिल की. संजना जाटव का सियासी सफर अभी इतना लंबा नहीं है. हालांकि, काफी कम समय में उनका पद काफी बढ़ गया है. संजना जाटव को प्रियंका गांधी का भी करीबी माना जाता है. हाल ही में, प्रियंका गांधी के 'लड़की हूं लड़ सकती हूं' अभियान में संजना जाटव भी शामिल हुई थीं. उन्होंने कांग्रेस के कार्यकारी के रूप में भी काम किया हुआ है.


बीजेपी के रामस्वरूप कोली को दी थी शिकस्त
जानकारी के लिए बता दें संजना जाटव ने लोकसभा चुनाव 2024 में भरतपुर सीट से बीजेपी के रामस्वरूप कोली को 51 हजार से ज्यादा वोटों के अंतर से हराया था. कांग्रेस की संजना जाटव को कुल 579890 वोट मिले थे. वहीं, बीजेपी के रामस्वरूप कोली को 527907 मत मिले थे.


यह भी पढ़ें: NEET Paper Leak: 'NEET में सब मिलकर रैकेट चला रहे', कोटा में टीकाराम जूली का BJP सरकार पर वार