(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Rajasthan: नकल के लिए अपनाया ऐसा तरीका कि पुलिस भी रह गई हैरान, आगे जो हुआ वो आप खुद पढ़ें
Rajasthan News: फायरमैन भर्ती परीक्षा में भी हाईटेक नकल का मामला सामने आया है. उदयपुर (Udaipur) में परीक्षा के दौरान युवक मास्क में ब्लूटूथ डिवाइस लगाकर नकल करने पहुंचा था.
Rajasthan Cheating in Fireman Recruitment Exam: उदयपुर (Udaipur) शहर की हिरण मगरी थाना पुलिस ने शनिवार को फायरमैन भर्ती परीक्षा (Fireman Recruitment Exam) में नकल करते एक युवक गिरफ्तार (Arrest) किया है. युवक मास्क में ब्लूटूथ डिवाइस (Bluetooth Device) लगाकर बाहर बैठे युवक से फोन के जरिए जुड़ा था. आरोपी युवक पेपर के प्रश्न बता रहा था और बाहर से उत्तर बताए जा रहे थे. पुलिस ने युवक से नकल में प्रयोग करने वाली सामग्री को जब्त किया हैं, जिसमें ब्लूटूथ डिवाइस भी शामिल है.
पुलिस इस बात की कर रही है जांच
पुलिस उपधीक्षक जनरैल सिंह ने बताया कि सेक्टर 4 स्तिथ राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय अम्बेडकर नगर में अभ्यर्थी के मास्क में ब्लूटूथ लगाकर नकल करने की पुलिस को सूचना मिली. इस पर पुलिस मौके पर पहुंची और हरियाणा के सलीमपुर निवासी नरेंद्र यादव को मास्क में ब्लूटूथ डिवाइस लगाकर नकल करने के मामले में गिरफ्तार किया. अभ्यर्थी नरेंद्र बाहर किसी अन्य व्यक्ति से कनेक्ट था जो कि उसे प्रश्नों के उत्तर बता रहा था. पुलिस इस मामले में आगे की जांच करते हुए उस व्यक्ति का पता लगाने में जुटी है जो इस डिवाइस के माध्यम से नकल करा रहा था.
ऐसे लगी थी डिवाइस
थाना अधिकारी राम सुमेर ने बताया कि मास्क के अंदर अभ्यर्थी ने एक डिवाइस लगा रखी थी जिसे जालंधर से खरीदा गया था. डिवाइस में एक मोबाइल सिम लगी हुई थी और कान में ब्लूटूथ स्पीकर था. इसमें ऑटो कॉल कनेक्ट की सुविधा थी. बाहर बैठे व्यक्ति को पता था कि परीक्षा कब शुरू होनी है. जैसे ही सुबह 10 बजे परीक्षा शुरू हुई तो बाहर बैठे व्यक्ति ने कॉल कनेक्ट कर दिया. मास्क पहने हुए ही आरोपी युवक पेपर के प्रश्न बता रहा था. परीक्षक को हल्का शक हुआ तो पुलिस को सूचना दी. वहीं, पुलिस को भी मुखबिर से सूचना मिल गई थी तो परीक्षा केंद्र पर पहुंच गए. मास्क की जांच की तो उसके अंदर डिवाइस निकली. आरोपी अभ्यर्थी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
ये भी पढ़ें: