Rajasthan News: अब यूथ कांग्रेस महासचिव का छलका दर्द, कहा- हमारी ही सरकार में नहीं हो रही सुनवाई
राजस्थान में खेल मंत्री अशोक चांदना के बाद अब यूथ कांग्रेस महासचिव कुलदीप पंड्या ने विरोध का स्वर बुलंद किया है. उन्होंने स्वीकार किया कि कांग्रेस की सरकार होते हुए भी हमारी सुनवाई नहीं हो रही है.
Rajasthan News: राजस्थान कांग्रेस में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले विरोध के स्वर बुलंद होने लगे हैं. दोबारा सत्ता की कुर्सी पर कब्जा जमाने की फिराक में लगी कांग्रेस के लिए किसी झटके से कम नहीं है. कांग्रेस का विरोध कोई बीजेपी नेता या आम जनता नहीं बल्कि खुद मंत्री और पदाधिकारी कर रहे हैं. खेल मंत्री अशोक चांदना के बाद अब यूथ कांग्रेस महासचिव कुलदीप पंड्या ने आवाज उठाई है.
यूथ कांग्रेस महासचिव का छलका दर्द
उन्होंने स्वीकार किया कि कांग्रेस की सरकार होते हुए भी हमारी सुनवाई नहीं हो रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि किसी बड़े व्यक्ति के इशारे पर हमारी अग्नि परीक्षा ली जा रही है. कुलदीप पंड्या ने कहा कि क्षेत्रवासियों की मांग है कि बांसवाड़ा का अरथूना तहसील भवन आरक्षित भूमि पर बनाया जाए. यूथ कांग्रेस महासचिव के मुताबिक अरथूना तहसील भवन अन्य जगह बनाने की मांग पर सुनवाई नहीं ही रही है. मांग के समर्थन में लेकर कई ज्ञापन दे चुके हैं. दो माह होने के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हो रही है.
'हमारी सरकार में नहीं हो रही सुनवाई'
कलेक्टर को भी अवगत कराया गया है लेकिन जवाब नहीं मिल रहा है. इसी कारण आज फिर से ज्ञापन देने के लिए आए हैं. प्रतिनिधिमंडल में कांग्रेस के कार्यकर्ता सहित कस्बेवासी भी शामिल हुए हैं. बता दें कि खेल और युवा मामलों के मंत्री अशोक चांदना ने गुरुवार रात को सोशल मीडिया पर पोस्ट से सनसनी फैला दी थी. पोस्ट में लिखा कि माननीय मुख्यमंत्री जी, मेरा आपसे व्यक्तिगत अनुरोध है कि मुझे इस जलालत भरे मंत्री पद से मुक्त कर मेरे सभी विभागों का चार्ज कुलदीप रांका को दे दिया जाए, क्योंकि वैसे भी वो ही सभी विभागों के मंत्री हैं. कुलदीप रांका मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के प्रधान सचिव हैं.
SRS Bulletin-2022: राजस्थान में एक साल तक के बच्चों की मृत्यु दर में आई कमी, पढ़ें रिपोर्ट