Jaipur : राजस्थान में यूथ कांग्रेस ने पीएम नरेन्द्र मोदी से सवाल करने के लिए एक नया तरीका अपनाया है. जिसका आज पोस्टर भी लांच कर दिया गया है. जयपुर स्थित कांग्रेस मुख्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से यह बात बताई गई. पोस्टकार्ड के जरिए पीएम नरेंद्र मोदी से 3 सवाल पूछे जाएंगे. पोस्टकार्ड की लॉन्चिंग के दौरान राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी मोहम्मद शाहिद ने कहा राहुल गांधी की सदस्यता जानबूझकर छीनी गई है. इसके खिलाफ हम केंद्र की सरकार से सवाल करेंगे. सवाल करने वालों को परेशान किया जाता है. शाहिद ने कहा कि 20 हजार करोड़ रुपये आखिर किसके थे, यह राहुल गांधी का सवाल है ? इस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जवाब क्यों नहीं दे रहे देश का लोकतंत्र खतरे में है. इन सवालों को पीएम मोदी से किया जाएगा.


ये हैं तीन सवाल 


पोस्ट कार्ड में इन तीन सवालों को लिखकर पीएम नरेंद्र मोदी से पूछा जाएगा, पहला सवाल है कि अडानी ने अब तक भाजपा को कितने करोड़ का फंड दिया है? दूसरा सवाल है कि आपके आधिकारिक विदेशी दौरों के बाद अडानी को कितने ठेके मिले हैं? तीसरा सवाल है कि कृपया हमें भी वह सूत्र बताए जिसकी बदौलत आपका प्रिय मित्र दुनिया में 609 वें स्थान से 8 वर्षों में दूसरा सबसे धनी व्यक्ति बन गया हैं ?



विधानसभा वार पूरे प्रदेश में है तैयारी


पोस्टकार्ड की लांचिंग के दौरान कहा गया कि यह प्रदेश के हर विधानसभा से यह भेजा जाएगा. यह पोस्ट कार्ड अभियान विधानसभा क्षेत्र से शुरू किए जाएंगे. हर एक विधानसभा क्षेत्र से करीब 3 हजार से 4 हजार पोस्ट कार्ड भेजे जाने का टारगेट है. लॉन्चिंग के दौरान प्रभारी मोहम्मद शाहिद, अभिमन्यु पूनिया, सुधीन्द्र मूड, राकेश मीणा, राहुल खान, राजेश गुर्जर ने भी अपनी बात रखी.


यह भी पढ़ें: Kota News: कोटा में प्रदेश BJP अध्यक्ष सीपी जोशी के स्वागत में दिखी गुटबाजी, गढ़ बचाना पार्टी के लिए चुनौती