Rajasthan: भारत जोड़ो यात्रा की तर्ज पर यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने निकाली यात्रा, 20 दिन तक हर दिन चलेंगे पैदल
राजस्थान में एक और पदयात्रा आज से शुरू हुई है. राजस्थान यूथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष 20 दिनों तक रोजाना 15 किलोमीटर का सफर तय कर विधानसभा क्षेत्र के लोगों की समस्याओं को जानेंगे.
Rajasthan Politics: भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) की तर्ज पर राजस्थान यूथ कांग्रेस (Rajasthan Youth Congress) के प्रदेश अध्यक्ष ने भी बुधवार से पैदल यात्रा शुरू की है. प्रदेशाध्यक्ष गणेश घोघरा 300 किलोमीटर पैदल चलेंगे. गांव-गांव जाकर गणेश घोघरा लोगों की समस्या सुनेंगे. पैदल यात्रा को सुबह 8 बजे हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. गणेश घोघरा डूंगरपुर से विधायक भी हैं.
अब विधायक घोघरा अपने विधानसभा क्षेत्र में कार्यकर्ताओं के साथ घूमेंगे. यात्रा की शुरुआत में कांग्रेस के कई नेता और जनप्रतिनिधि भी शामिल रहे. गणेश घोघरा ने बताया कि पद यात्रा का मकसद है लोगों की समस्याओं को जानना है. जमीन पर उतरकर लोगों की समस्याओं को समझने का प्रयास किया जाएगा.
राजस्थान यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने निकाली पैदल यात्रा
राज्य सरकार की 4 साल की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाया जाएगा और छूटे हुए काम पूरा कराकर लोगों को फायदा पहुंचाया जाएगा. उन्होंने कहा कि पद यात्रा 20 दिनों तक जारी रहेगी. हर दिन पैदल यात्रा करीब 15 किलोमीटर का सफर तय कर ढाणी-ढाणी पहुंचेगी. राजस्थान में बीजेपी (BJP) की तरफ से जन आक्रोश यात्रा निकाली जा चुकी है. जन आक्रोश यात्रा को राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की भारत जोड़ो यात्रा के जवाब में देखा गया था.
विधानसभा क्षेत्र में 300 किलोमीटर सफर लोगों से होंगे रूबरू
बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कस्बे-कस्बे पहुंचकर राजस्थान सरकार की नाकामियों को उजागर किया. बीजेपी के कई बड़े नेता अलग-अलग क्षेत्रों में जन आक्रोश यात्रा का हिस्सा बने थे. जन आक्रोश यात्रा के माध्यम से जन सभाएं भी हुई थीं. अब राजस्थान यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष पैदल यात्रा पर निकले हैं. राहुल गांधी की तरह विधायक गणेश घोघरा विधानसभा क्षेत्र में 300 किलोमीटर पैदल चल कर लोगों की समस्याओं को जानेंगे.