कोटा में कांग्रेस का अनूठा प्रदर्शन, बीजेपी नेता राधा मोहन अग्रवाल के 'इलाज' के लिए मांगा चंदा
Kota News: राजस्थान बीजेपी प्रभारी के बयान का विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है. यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को सड़क पर उतरकर अनूठे अंदाज में प्रदर्शन किया.
![कोटा में कांग्रेस का अनूठा प्रदर्शन, बीजेपी नेता राधा मोहन अग्रवाल के 'इलाज' के लिए मांगा चंदा Rajasthan Youth Congress Protest in Kota begging donation for Radha Mohan Das Agarwal treatment ANN कोटा में कांग्रेस का अनूठा प्रदर्शन, बीजेपी नेता राधा मोहन अग्रवाल के 'इलाज' के लिए मांगा चंदा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/30/e2c93f3e45eb5f0fe529534f222c20601725032840842211_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rajasthan Youth Congress Protest: राजस्थान बीजेपी प्रभारी राधामोहन दास अग्रवाल के खिलाफ यूथ कांग्रेस मोर्चा संभाले हुए है. आज कोटा में कार्यकर्ताओं ने अनूठा प्रदर्शन किया. यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और नेताओं ने तलवंडी चौराहे पर लोगों से चंदा मांगा. प्रदेश युवा कांग्रेस के सचिव यश गौतम ने बताया कि राधामोहन दास अग्रवाल का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है. कार्यकर्ताओं ने चंदा इकट्ठा कर राशि को प्रदेश बीजेपी कार्यालय भेजा है. चंदे की रकम राधामोहन दास अग्रवाल के इलाज में काम आयेगी.
प्रदर्शनकारियों ने बीजेपी के प्रदेश प्रभारी की फोटो पर स्याही फेंककर नाराजगी जताई. यश गौतम ने कहा कि प्रदेश प्रभारी बनने के बाद राधामोहन दास अग्रवाल अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं. उनके निशाने पर कांग्रेस के नेता हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी प्रदेश प्रभारी का जवाहरलाल नेहरू, राजीव गांधी, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट के खिलाफ दिया बयान बर्दाश्त करने योग्य बिल्कुल नहीं है.
राजस्थान बीजेपी प्रभारी के खिलाफ यूथ कांग्रेस का अनूठा प्रदर्शन
यश गौतम ने कहा कि बीजेपी सरकार की नाकामियों से ध्यान भटकाने के लिए राधामोहन दास अग्रवाल बेतूका बयान दे रहे हैं. कांग्रेस नेताओं का अपमान किसी भी सूरत में सहन नहीं किया जायेगा. उन्होंने कहा कि स्वच्छ राजनीति में गलत बयानबाजी का कोई स्थान नहीं है. यूथ कांग्रेस राधामोहन दास अग्रवाल से माफी की मांग करती है. यश गौतम ने कहा कि माफी नहीं मांगने पर बीजेपी प्रदेश प्रभारी का युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता जगह- जगह विरोध करेंगे. बता दें कि सचिन पायलट पर राधामोहन दास अग्रवाल का अग्रवाल बीजेपी के लिए गले की फांस बन गया है. बीजेपी प्रदेश प्रभारी के बयान से राजस्थान की सियासत में उबाल है. कांग्रेस के कार्यकर्ता बयान पर माफी मांगने की मांग कर रहे हैं. सचिन पायलट भी कह चुके हैं कि राजनीति में भाषा की गरिमा का होना बहुत जरुरी है.
ये भी पढ़ें-
किडनैपर से लिपटकर बच्चे के रोने का वीडियो हुआ था वायरल, अब जयपुर पुलिस ने किया बड़ा खुलासा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)