Jaipur Youth Congress Protest: राजस्थान की राजधानी जयपुर में शनिवार (21 दिसंबर) की दोपहर को यूथ कांग्रेस सिविल लाइन्स में बने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के सरकारी आवास का घेराव करेगी. मुख्यमंत्री आवास घेराव के लिए शहीद स्मारक पर प्रदर्शन शुरू हो गया है. यूथ कांग्रेस के इस प्रदर्शन के लिए प्रदेश भर से युवा जयपुर पहुंचे हैं.
राजस्थान यूथ कांग्रेस यह प्रदर्शन 'नौकरी दो, नशा नहीं' अभियान के तहत हो रहा है. इस प्रदर्शन में भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब, राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट और कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा भी शामिल हुए हैं. युवा कांग्रेस राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु पूनिया, AICC सचिव चिरंजीवी राव, युवा कांग्रेस राजस्थान के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष यशवीर, सुधेंद्र मूंड, विधायक मुकेश भाकर, विधायक मनीष यादव और विधायक रामनिवास गावडिया भी मौके पर मौजूद हैं.
सचिन पायलट हुए शामिल
शहीद स्मारक से सचिन पायलट ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, 'राजस्थान में विधानसभा चुनाव हुए एक साल हो गया. भजनलाल शर्मा सरकार ने अपनी पहली वर्षगांठ भी मना ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी जयपुर आए. सबने बहुत सारे वादे किए, लेकिन 12 महीने के कार्यकाल में युवाओं के लिए रोजगार का कोई भी अवसर लाने का काम नहीं किया गया."
"चुनाव से पहले जो वादे युवाओं से किए थे, उन्हें भूलकर सिर्फ राजनीति की गई है. प्रदेश भर में लाखों-करोड़ों शिक्षित बेरोजगार नौजवान दर-दर भटक रहे हैं. उन लोगों के भविष्य को सुधारने के लिए इस सरकार ने कुछ नहीं किया. इसलिए यूथ कांग्रेस ने पूरे प्रदेश के नौजवानों की आवाज बनकर सरकार को जगाने का काम किया है."
इन मुद्दों पर कांग्रेस का प्रोटेस्ट
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा बाबासाहेब अंबेडकर पर अमर्यादित टिप्पणी करना, कांग्रेस कार्यकर्ताओं की हत्या, युवा कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष को जबरन हिरासत में लेना, बढ़ती बेरोजगारी और महिलाओं-किसानों पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ यूथ कांग्रेस यह प्रोटेस्ट कर रही है, इस प्रदर्शन में ज्यादा से ज्यादा कार्यकर्ताओं को शामिल होने और अपनी आवाज बुलंद करने का आह्वान किया गया था.