राजस्थान के कई हिस्सों में इन दोनों तेज बारिश का दौर चल रहा है. ऐसे में नदी, तालाब, नालें सभी उफान पर चल रहे हैं. यही नहीं पुलिया पार करते हुए कई घटनाएं भी हो सामने आ रही है. ऐसी घटना उदयपुर में सामने आई जो की एक बड़ी लापरवाही का नतीजा है. बहते पानी में रील बनाने के लिए उतरे युवक तेज बहाव के कारण एक घंटे तक फंसे रहे.
सिविल डिफेंस की टीम ने क्रेन की सहायता से दोनों को रेस्क्यू किया. गनीमत रही की सीमेंटेड पीलर की वजह से उनकी जान बची. बाद में गांव के लोगों ने दोनो युवकों को डाट फटकार लगाई.
सीमेंट के पीलर के सहारे टिके रहे लोग
सिविल डिफेंस के वोलेंटियर कैलाश मेनारिया ने एबीपी को बताया कि दोपहर को नाई पुलिस थाने से सूचना मिली थी कि शहर के पास उबेश्वर महादेव मंदिर कि रोड आर्मी कैम्पस के पास पुलिया के बीच दो युवक फंसे हुए हैं. टीम रेस्क्यू के लिए रवाना हुई. उन्हों बताया कि उस क्षेत्र में 4 घंटे लगातार बारिश होने के कारण उबेश्वर जी घाट के ऊपर से तेज बहाव में पानी आ रहा था.
इससे जिस पुलिया पर युवक फंसे वह, और उससे पहले एक और पुलिया उस पर तेज बहाव में पानी जा रहा था. टीम को दूसरी पुलिया तक पहुंचने में भी मशक्कत करनी पड़ी. फिर वहां जाकर देखा की तेज बहाव है जिससे क्रेन को बुलाया गया. क्रेन की मदद से दोनो युवकों को बाहर निकाला और फिर उसकी बाइक भी रेस्क्यू की गई.
गांव के लोगों ने कहा रील बनाने के लिए बहते पानी में गए
सिविल डिफेंस की टीम ने जैसे ही युवकों को बाहर निकाल ग्रामीण लोगों ने डांट फटकार लगाते हुए उनका मौके से घर भेज दिया. इसके बाद डिफेंस टीम ने ग्रामीणों से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि दोनों युवक इसी क्षेत्र के रहने वाले हैं और वह बहता पानी में बाइक लेकर रेल बना रहे थे.
इसी दौरान बहाव तेज हुआ और उनकी बाइक पानी में बहकर आगे चली गई और दोनों युवक बीच में एक पुलिया का पिलर है, उसे पकड़कर खड़े हो गए. क्षेत्र में नेटवर्क की समस्या होने के कारण पुलिस स्टेशन में आधे घंटे बाद फोन लगा. फिर करीब आधे घंटे बाद सिविल डिफेंस की टीम आई और युवकों को रेस्क्यू किया.
इसे भी पढ़ें: Rajasthan News: राजस्थान में आयुर्वेद चिकित्साधिकारियों के 787 पदों पर होगी भर्ती, एक क्लिक में जानें आवेदन की पूरी डिटेल