Rajasthan Latest News: राजस्थान के युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है, उन्हें रोजगार से जोड़ने का प्रयास किया गया है. 18 से 40 वर्ष के युवा 7 भर्ती परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (आरएसएमएसएसबी) ने प्रदेश 12वीं लेवल (सीनियर सेकेंडरी लेवल) की कई भर्तियों में समान पात्रता परीक्षा (सीईटी) का पैटर्न लागू करते हुए 7 भर्ती परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं. इस भर्ती परीक्षा में 17 हजार से अधिक बेरोजगारों को लाभ होगा और वह रोजगार से जुड़ सकेंगे. कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में 18 से 24 वर्ष के युवा भाग ले सकते हैं.


किस तरह करें आवेदन


इन परीक्षाओं में शामिल होने के लिए 12वीं पास व्यक्ति आवेदन कर सकता है, वहीं अलग-अलग पदों के अनुसार तकनीकी और अतिरिक्त योग्यता भी दी गई है. बोर्ड की ओर से आवेदन ऑनलाइन ही स्वीकार किए जाएंगे. जिन्हें ई मित्र या जन सुविधा केंद्र से भरा जा सकता है. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा. 


किस परीक्षार्थी की फीस कितनी होगी


हर युवा परीक्षा देने से पहले फीस को जरूर देखता है, किस वर्ग में कितनी फीस लगेगी ये जानना जरूरी है. बता दें कि सामान्य वर्ग और क्रीमीलेयर के ओबीसी आवेदकों के लिए 450 रुपए फीस देनी होगी, जबकि राजस्थान के नॉन क्रीमीलेयर कैटेगरी के पिछड़ा और अति पिछड़ा वर्ग और आर्थिक कमजोर कैंडिडेट्स के लिए 100 रुपए कम यानी 350 रुपए फीस तय समय पर जमा करना होगा. विशेष योग्यजन व एससी, एसटी की फीस की बात करें तो उन्हें केवल 250 रुपए ही देने होंगे. इसके साथ ही निर्धन वर्ग को भी फीस में विशेष छूट दी गई है. जिनकी वार्षिक आय 2.50 लाख से कम है उन्हें भी केवल 250 रुपए ही देने होंगे.


इन 7 भर्ती परीक्षाओं के लिए कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन


युवा अपना भविष्य इन सात परीक्षाओं के माध्यम से तय कर सकते हैं, जिसमें अल्पसंख्यक मामलात अधीनस्थ सेवा में छात्रावास अधीक्षक, राजस्थान अधीनस्थ कार्यालय क्लेरिकल सर्विस में जूनियर असिस्टेंट, राजस्थान वन अधीनस्थ सेवा में वनपाल, आरपीएससी ऑफिस क्लेरिकल सर्विस में क्लर्क ग्रेड-2, राजस्थान आबकारी अधीनस्थ सेवा में जमादार ग्रेड-2, राजस्थान सचिवालय क्लेरिकल सर्विस में क्लर्क ग्रेड-2  और राजस्थान पुलिस अधीनस्थ सेवा में कांस्टेबल के पद पर भर्ती के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म आमंत्रित किए गए हैं.


इस समान पात्रता परीक्षा को क्वालीफाई करने वाले कैंडिडेट्स को आयोजित लिखित परीक्षा या इंटरव्यू या दोनों में शामिल होकर मेरिट में आना होगा. कुल पदों से लगभग 15 गुना कैंडिडेट्स को इस परीक्षा में क्वालिफाई घोषित किया जाएगा.  
 
आवेदन करने से पहले महत्वपूर्ण जानकारी


आवेदन ऑनलाइन करें और पूरी सावधानी से फार्म भरें. परीक्षार्थी को ई-मित्र या जन सुविधा केंद्र के जरिए ऑनलाइन फीस जमा करानी होगी. फार्म 12 अक्टूबर 2022 से 11 नवम्बर 2022 की रात 11.59 तक जमा कराया जा सकता है. यदि आवेदन के दौरान कोई गलती रह गई हो तो उसमें संशोधन भी किया जा सकता है. संशोधन के लिए अंतिम तिथि के 7 दिन के भीतर 300 रुपए फीस जमा करवाकर संशोधन कराया जा सकता है. समान पात्रता परीक्षा 18 फरवरी, 19 फरवरी, 25 फरवरी और 26 फरवरी को अलॉट परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होगी.


 परीक्षा की तैयारी के टिप्स


फार्म भरने के बाद यदि सब कुछ ठीक रहा तो परीक्षा की तैयारी शुरू करें और सिलेबस के रूप में राजस्थान का इतिहास, कला, संस्कृति, साहित्य, परम्परा और विरासत, भारत और राजस्थान का भूगोल, राजस्थान पर विशेष बल के साथ भारतीय राजनीतिक व्यवस्था, राजस्थान की अर्थव्यवस्था, दैनिक विज्ञान, तार्किक विवेचन, सामान्य हिन्दी, जनरल इंग्लिश, कम्प्यूटर का ज्ञान, समसामयिक घटनाएं अपने सिलेबस में रख सकते हैं.


बोर्ड से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रश्नों की संख्य 150 होगी, जिसमें कुल 300 अंक होंगे. इस परीक्षा में आपको तीन घंटे का समय दिया जाएगा, परीक्षा में मल्टीपल चॉइस प्रश्न होंगे, सभी प्रश्नों के अंक समान होंगे. परीक्षा में निगेटिव मार्किंग नहीं होगी. सभी प्रश्नों का स्तर 12वीं के समकक्ष होगा.


इसे भी पढ़ें:


Rajasthan News: गृह मंत्री अमित शाह के पर्सनल सिक्योरिटी टीम में शामिल अलवर के सुनील यादव की सड़क हादसे में मौत


Rajasthan Politics: राजस्थान बीजेपी में गुटबाजी चरम पर, बारां में पूनिया के दौरे से वसुंधरा गुट की दूरी