Udaipur News: अब भी लोगों पर छाई गदर-2 खुमारी, उदयपुर में ट्रैक्टर लेकर फिल्म देखने पहुंचे युवक
Gadar-2 In Udaipur: शहर के सेलिब्रेशन मॉल के बाहर अचानक युवाओं का शोर और ढोल की तेज आवाज गूंजने लगी. हिंदुस्तान जिंदाबाद, भारत माता की जय, वंदे मातरम के नारे लग रहे थे.
Rajasthan News: अभिनेता सनी देओल (Sunny Deol) और अभिनेत्री अमीषा पटेल (Ameesha Patel) की गदर-2 (Gadar-2) का गदर 16 दिन बाद भी थमने का नाम नहीं ले रहा है. 11 अगस्त को रिलीज हुई यह फिल्म अभी भी धमक मचा रही है. देश भर में फिल्म को लेकर युवाओं में खास उत्साह देखने मिल रहा है. कुछ ऐसा ही नजारा राजस्थान के उदयपुर (Udaipur) शहर में भी देखने को मिला. जब युवाओं की टोली कई ट्रेक्टर लेकर पीवीआर पहुंची. फिल्म के दौरान थिएटर जयकारों गूंज उठा. ढोल की थाप पर नाचते हुए थिएटर पहुंचे युवाओं ने एक साथ फिल्म देखी.
दरअसल, हुआ यूं की शहर के सेलिब्रेशन मॉल के बाहर शनिवार शाम को अचानक युवाओं का शोर और ढोल की तेज आवाज गूंजने लगी. हिंदुस्तान जिंदाबाद, भारत माता की जय, वंदे मातरम के नारे लग रहे थे. कुछ देर तक तो लोग समझा नहीं पाए कि ये हो क्या हो रहा है. यहां लाइन से 22 ट्रैक्टर लगे थे, जिसमें 70 युवक सवार थे. ये सभी गदर-2 फिल्म देखने आए थे. इन्होंने फिल्म देखनेने के लिए सिनेमाघर एडवांस में बुक किया गया था. देश प्रेम की ललक के साथ युवाओं की इस टोली की चर्चा हर तरफ हो रही है. हर कोई युवाओं की सराहना करता नजर आ रहा है.
क्या कहा युवाओं ने
एक युवा अर्जुन पालीवाल ने बताया की हम सभी दोस्त हैं और सनी देओल के खास फैन हैं. पहले जब हम सभी ने सनी देओल की गदर फिल्म देखी थी, तभी से गदर-2 फिल्म को देखने का जुनून छा गया था. अब जब यह लगी तो इसे देखने के लिए हम सभी एक साथ पहुंचे. बता दें की इन दिनों देश भर में फिल्म अभिनेता सनी देओल की गदर-2 फिल्म को लेकर अच्छा खासा उत्साह देखने मिल रहा है. फिल्म गदर-2 बड़े पर्दे पर जमकर धूम मचा रही है.
बड़ी संख्या में लोग इस फिल्म को देखने के लिए सिनेमाघरों में पहुंच रहे हैं. इधर, फिल्म अभिनेता सनी देओल भी फिल्म गदर-2 के प्रमोशन के लिए देश के अलग-अलग हिस्सों में पहुंच रहे हैं. कुल मिलाकर देखा जाए तो देश भर में इन दिनों गदर-2 फिल्म को लेकर युवाओं में खास उत्साह देखने मिल रहा है.
Rajasthan News: भरतपुर जिले में कुल 18 लाख 32 हजार 423 मतदाता, मतदान के लिए बनाए जाएंगे इतने बूथ