Rajasthan News: हनीट्रैप में फंसकर ISI को देता था सेना से जुड़े फोटो और वीडियो, बीकानेर से आरोपी गिरफ्तार
Rajasthan Police News: पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए जासूसी करने वाले नरेंद्र कुमार नाम के एक संदिग्ध युवक को पुलिस ने हिरासत में लिया है. आरोपी ने पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे किये हैं.
![Rajasthan News: हनीट्रैप में फंसकर ISI को देता था सेना से जुड़े फोटो और वीडियो, बीकानेर से आरोपी गिरफ्तार Rajasthan youth victim of honeytrap used to send army photos to Pakistani spy ISI in Bikaner Rajasthan News: हनीट्रैप में फंसकर ISI को देता था सेना से जुड़े फोटो और वीडियो, बीकानेर से आरोपी गिरफ्तार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/30/b463e64f3a29cb0847ab0831c8a985a91698670947636651_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rajasthan Honey Trap Case: राजस्थान पुलिस ने पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई लिए जासूसी करने के आरोप में 22 साल के युवक नरेंद्र कुमार को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने कथित पाकिस्तानी जासूस के बारे में बताया कि बीकानेर बार्डर एरिया सहित आसपास के संवेदनशील और रणनीतिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण गोपनीय जानकारी साझा करता था.
इस मामले का खुलासा करते हुए राजस्थान के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एस सेंगाथिर ने बताया कि पाकिस्तान से सटे सीमावर्ती क्षेत्रों में आईएसआई की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए लगातार निगरानी रखी जा रही है. उन्होंने बताया कि मॉनिटरिंग के दौरान ये जानकारी मिली कि नरेंद्र कुमार (उम्र 22 साल) लगातार सोशल मीडिया के जरिये दो महिला पाकिस्तानी जासूसों के संपर्क में है. दोनों जासूस लगातार आरोपी हनीट्रैप कर संदिग्ध जानकारी ले रही थीं.
सोशल मीडिया के जरिये संपर्क में आया आरोपी
पुलिस के मुताबिक आरोपी नरेंद्र कुमार भारत-पाकिस्तान के बार्डर के नजदीक बीकानेर के आनंदगढ़ खाजूवाला गांव का रहने वाला है. वह पेशे से मैकेनिक है. इसकी सूचना मिलने के बाद आरोपी पुलिस ने तत्काल हिरासत में ले लिया और पूछताछ के लिए जयपुर ले आई. पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि वह फेसबुक के जरिये दो साल पहले पूनम बाजवा और सुनीता नाम की दो महिलाओं के संपर्क में आया. पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को आगे बताया कि पाकिस्तानी जासूसों में से एक पूनम ने अपने आप को पंजाब की बठिंडा की रहने वाली बताया, जो वर्तमान में बीएसएफ में डाटा एंट्री के पद पर कार्य कर रही है.
पत्रकार बताकर महिला जासूस मंगवाती थी सूचना
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक सेंगाथिर ने बताया कि पूनम ने आरोपी नरेंद्र कुमार से शादी का झांसा देकर सीमवर्ती क्षेत्रों संवेदनशील जानकारी हासिल करती थी. सूचनाएं शेयर करने के लिए पूनम ने नरेंद्र को एक व्हाट्सएप ग्रुप में भी जोड़ा था, जहां वह आरोपी से अंतरराष्ट्रीय बार्डर से लगी सड़कें, पुल, बीएसएफ की पोस्ट, टावर और सेना के गाड़ियों की फोटो और वीडियो के जरिये सूचनाएं मंगवाई जाती थी. इसी तरह सुनीता नाम की एक अन्य महिला ने आरोपी नरेंद्र को अपने आप को एक राष्ट्रीय समचार पत्र का स्थानीय पत्रकार बताया था. वह भी नरेंद्र कुमार से संवेनशील सूचनाएं शेयर करने के लिए कहती थी. आरोपी उसे भी गोपनीय और संवेदनशील सूचनाएं शेयर करता था.
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
आरोपी नरेंद्र कुमार पर कार्रवाई को लेकर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एस सेंगाथिर ने बताया कि इस मामले में तकनीकी जांच के आधार पर नरेंद्र कुमार के मोबाइल की जांच-पड़ताल की गई. इस आधार पर आरोपी के खिलाफ तत्काल ऑफिशियस सीक्रेट एक्ट 1923 के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है. इस मामले में आगे की जांच की जा रही है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)