Rajasthan: Zomato Boy ने साइकिल से पहुंचाया ऑर्डर, फिर जो हुआ उसे कहते हैं इंटरनेट की ताकत
Udaipur News: राजस्थान के छात्र आदित्य शर्मा ने एक जोमैटो बॉय (Zomato Boy) को 3 घंटे में साइकिल से बाइक तक पहुंचा दिया. आप भी जानें पूरा मामला क्या है.
![Rajasthan: Zomato Boy ने साइकिल से पहुंचाया ऑर्डर, फिर जो हुआ उसे कहते हैं इंटरनेट की ताकत rajasthan Zomato delivery Boy viral story, know in details ann Rajasthan: Zomato Boy ने साइकिल से पहुंचाया ऑर्डर, फिर जो हुआ उसे कहते हैं इंटरनेट की ताकत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/12/38438e87bc893414df734ae56d5ce612_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rajasthan Zomato Delivery Boy Story: राजस्थान (Rajasthan) में 12वीं कक्षा में पढ़ने वाले आदित्य शर्मा (Aditya Sharma) सोमवार से ट्विटर पर काफी ट्रेंड हो रहे हैं. होंगे भी क्यों नहीं, उन्होंने एक जोमैटो बॉय (Zomato Boy) को 3 घंटे में साइकिल से बाइक तक पहुंचा दिया. बाइक खरीदने के लिए सिर्फ 70 हजार रुपए की जरूरत थी लेकिन लोगों ने इतना सपोर्ट दिया कि मदद के लिए 2 लाख रुपए भेज दिए. अब जोमैटो बॉय साइकिल (Bicycle) नहीं बाइक से डिलीवरी कर रहा है.
यहां से शुरू हुई कहानी
आदित्य शर्मा ने एबीपी से बात करते हुए कहा कि जोमैटो पर कोल्ड ड्रिंक ऑर्डर की थी. 20 मिनट में ही डिलीवरी बॉय सामान लेकर मेरे दिए हुए एड्रेस पर पहुंच गया. लेकिन जब देखा कि बाहर जोमैटो का बैग साइकिल पर पड़ा है तो उनसे बात की. वो जल्दी में थे तो मोबाइल नंबर ले लिया उसके बाद वो वहां से निकल गए.
निजी स्कूल में थे शिक्षक, कोविड से गई नौकरी
मोबाइल पर बात की तो उन्होंने अपना नाम दुर्गा शंकर मीणा (Durga Shankar Meena) बताया. उन्होंने कहा कि माता-पिता नहीं है और परिवार में भी कोई नहीं है. अकेला झोपड़ी में रहता हूं. कोरोना काल से पहले निजी स्कूल में पढ़ाता था लेकिन नौकरी चली गई. फिर जोमैटो में डिलीवरी का काम शुरू किया. आदित्य ने साइकिल पर डिलीवरी की बात पूछी तो कहा कि बाइक खरीदने की स्थिति नहीं है. बस 15 हजार रुपए चाहिए जिससे बाइक का डाउन पेमेंट दे दूं बाद में किश्ते भरता रहूंगा.
किया ट्विटर पर पोस्ट
आदित्य ने दुर्गा शंकर का साइकिल के साथ फोटो पहले ही ले लिया था. मोबाइल पर बात करने के बाद सोशल मीडिया और मदद से लिए पोस्ट किया. तीन घंटे के अंदर लोगों ने मदद के लिए हाथ बढ़ाते हुए 1.50 लाख रुपए भेज दिए. बाद में ये रकम 2 लाख रुपए हो गई.
साइकिल से पहुंचे बाइक पर
आदित्य ने बताया कि मंगलवार दोपहर को दुर्गा शंकर को कॉल किया बाइक के शोरूम पर बुलाया. फिर उनको बाइक पसंद करने के लिए कहा तो पहले तो वो समझ नहीं पाए, बाद में उनको दिलाने की पता चला तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं था. बाइक ली और दोनों ने चलाई फिर उन्हें दे दी. अब जोमैटो की डिलीवर बाइक से करेंगे.
ये भी पढ़ें:
Chittorgarh Murder Case: प्रेम करने की सजा मौत, प्रेमिका के पिता और चचेरे भाई ने शख्स की ऐसे की हत्या
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)