Baran: पकड़े जाने के बाद JEN ने ACB टीम पर हमला कर तोड़ा मोबाइल, टॉयलेट में सबूत मिटाने का भी प्रयास
बारां जिले के केलवाड़ा में एसीबी ने बिजली निगम के रिश्वतखोर जेईएन को 15 हजार लेते रंगे हाथ धर दबोचा है. आरोपी ने ट्रांसफार्मर वापस देने के एवज में 25 हजार रुपए रिश्वत की मांग की थी.
ACB Action in Baran: बारां जिले के केलवाड़ा में बिजली निगम का रिश्वतखोर जेईएन रंगे हाथ पकड़ा गया है. कलोनियां निवासी फरियादी ओमप्रकाश ने बूंदी एसीबी से रिश्वत मांगे जाने की शिकायत की थी. फरियादी पर कृषि कनेक्शन का बिल बकाया था. बकाया नहीं देने पर बिजली निगम ने खेत में लगा ट्रांसफार्मर खोल लिया. फरियादी ने ट्रांसफार्मर वापस पाने की गुहार लगाई थी. आरोप है कि बिजली निगम का जेईएन विक्रम मीणा ट्रांसफार्मर वापसी के बदले 25 हजार रुपए रिश्वत मांग रहा था. फरियादी ने रिश्वत की 10 हजार दे दी थी और बकाया 15 हजार की मांग हो रही थी. शिकायत पर एसीबी कोटा के एसपी आलोक श्रीवास्तव की निगरानी में जाल बिछाया गया.
रिश्वत मांगे जाने की शिकायत पर एसीबी की कार्रवाई
एसीबी की बूंदी डीएसपी ज्ञानचन्द मीणा ने शिकायत का सत्यापन किया. शिकायत सही पाए जाने पर आज एसीबी सीआई ताराचन्द ने विक्रम मीणा को 15 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ धर दबोचा. डीएसपी मीणा ने बताया कि शिकायत का गोपनीय सत्यापन करवाया गया था. सत्यापन के दौरान खुलासा हुआ कि आरोपी जेईएन विक्रम मीणा परिवादी से 10 हजार रुपए रिश्वत ले चुका है और बकाया 15 हजार मांगे जाने की पुष्टि हुई.
आरोपी जेईएन ने टीम पर हमला कर तोड़ा मोबाइल
शिकायत की पुष्टि होने के बाद एसीबी बूंदी की टीम ने आरोपी को रिश्वत की बाकी राशि 15 हजार रुपए परिवादी से लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया. आरोपी जेईएन ने रिश्वत का सबूत घर के शौचालय में मिटाने का प्रयास किया और टीम पर हमला करके मोबाइल तोड़ दिया. मोबाइल तोड़े जाने की घटना सीसीटीवी में भी कैद हुई है. एसीबी की टीम ने मौके पर शौचालय से रिश्वत राशि बरामद कर ली है.