Rajasthan: खुद को खुश दिखाकर दूसरों में खुशियां बांटता बुजुर्ग, उम्र के इस मोड़ पर जिंदादिली की मिसाल, देखें वायरल वीडियो
Rajasthani Old Man Viral Video: चलती ट्रेन में जिंदादिली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, सोशल मीडिया पर यूजर इस बुजुर्ग जिंदादिल खुशमिजाज कलाकार को भी बहुत पसंद कर रहे हैं.
Rajasthan Viral Video: समय के साथ सब कुछ बदल रहा है. साथ ही इंसान की जरूरतें भी बढ़ रही है. आज हर कोई अपने जीवन की गुजर-बसर के लिए कितना संघर्ष करता कुछ हैं. रात दिन मेहनत करके अपनी इच्छाओं को पूरा करने की चाह में क्या कुछ नही करता है. इन सब के बीच लोगों का आपसी प्यार भी कम हो रहा है. रिश्तो में दूरियां भी देखी जा रही है. कई तरह की कलाएं आज भी मौजूद है.
आप ट्रेन से सफर कर रहे हैं. तो आपको ऐसी ही कई कलाओं का आपका सामना हो सकता है. ऐसा ही जिंदादिली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर यूजर इस बुजुर्ग जिंदादिल खुशमिजाज कलाकार को भी बहुत पसंद कर रहे हैं. आज हम आपको एक ऐसे उम्रदराज शख्सियत से मिलवा रहे हैं. जिसे देखकर आपको उसकी उम्र का तकाज़ा बेशक हो जाएगा. लेकिन यह बुजुर्ग अपने हाव-भाव व अपनी चाल में अपनी कलाकारी से खुद को खुश देखकर दूसरों को खुश करने की कोशिश करता हैं.
केसरिया बालम गा कर सभी को करता है खुश
राजस्थान का एक बेहतरीन कलाकार जो ट्रेन में यात्रा करने वाले यात्रियों को अपने म्यूजिकल वादन (रावणहत्था) से निकलने वाली मधुर धुन से मन मोह लेता है. इस बुजुर्ग के चेहरे पर खुशी देखकर कोई कितना भी परेशान हो उसके चेहरे पर मुस्कान जरूर आ जाएगी. यह बुजुर्ग ट्रेन में यात्रा करने वाले यात्रियों को संगीत की मधुरता के साथ केसरिया बालम पधारो नी म्हारे देश की राग निकालकर सभी को खुश करता है.
अपने हुनर के जरिए करते है अपना गुजर-बसर
गौरतलब है कि आज के वर्तमान परिदृश्य को साझा करता हैं. यह बुजुर्ग आजकल ऐसा कम ही देखने को मिलता है. परिवार के लोगों के दूर व्यवहार उनके तिरस्कार से परेशान होकर. बुजुर्ग कभी खुद घर छोड़ कर चले जाते हैं. या इन्हें किसी वृद्धाश्रम में गुजारा करना पड़ता है. लेकिन आज भी कुछ ऐसे स्वाभिमानी लोग हैं. जो कि वर्तमान समय मे अपने हुनर के जरिए अपना गुजर-बसर भी कर रहे हैं. खुद खुश रहकर दूसरों में खुशियां भी बांट रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Rajasthan: 'गहलोत-वसुंधरा एक जैसे, जहां से खड़े होंगे हम हराएंगे', जानें किस पार्टी के नेता ने कही ये बात