Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान में विधानसभा चुनाव से पहले नेताओं की बयानबाजी के वीडियो लगातार सामने आ रहे हैं. इसी कड़ी में गहलोत सरकार में मंत्री राजेंद्र गुढ़ा का भी एक बयान सामने आया है, जिसमें गुढ़ा दावा कर रहे हैं कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट उनके पीछे भाग रहे हैं. इसके अलावा उन्होंने ये भी कहा कि उनके चेहरे पर उन्हें वोट मिलते हैं.
'गहलोत-पायलट मेरे पीछे भाग रहे कुछ तो क्वालिटी होगी'
झुंझनूं में एक कार्यक्रम के दौरान सैनिक कल्याण राज्यमंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने कहा, "जिस महिला के पीछे भगवान राम और रावण पागल हो गए थे उसकी सुंदरता की कोई कल्पना भी नहीं कर सकता है. सीता माता तो सुंदर थीं. आज अशोक गहलोत और सचिन पायलट दोनों तुम्हारे भाई के पीछे भाग रहे हैं इसका मतलब कोई तो क्वालिटी होगी."
'मेरे चेहरे पर मुझे वोट मिलते हैं'
बीजेपी के लोग हिंदू-मुस्लिम के नाम, भारत-पाकिस्तान के नाम पर, मंदिर-मस्जिद के नाम पर, आरएसएस की विचारधारा के नाम पर, पीएम मोदी-योगी के नाम पर वोट मांगते हैं. देश को आजाद कराने वाली पार्टी महात्मा गांधी, मौलाना आजाद, जवाहर लाल नेहरू, सरदार पटेल जैसे नाम पर वोट पड़ता है, लेकिन राजेंद्र गुढ़ा के चेहरे पर वोट मिलते हैं.
सीता माता को लेकर दिया बयान
राजेंद्र गुढ़ा ने कहा, "सीता माता बहुत सुंदर थीं तो साबित करो सीता माता सुंदर थीं. कोई बोल रहे हैं राजा जनक की पुत्री थीं तो सुंदर थीं. सीता माता की सुंदरता को लेकर हर कोई अलग-अलग तर्क दे रहा है. भगवान श्रीराम और रावण दोनो अद्भुत इंसान थे. वो दोनों सीता माता के पीछे पागल हो गए थे. सीता माता निश्चित रूप से सुंदर थीं. जिसकी कोई कल्पना तक नहीं कर सकता है."
ये भी पढ़ें