Assam Child Marriage: राजस्थान राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष रेहाना रियाज चिश्ती ने असम में बाल विवाह के खिलाफ चल रही कार्रवाई को गलत बताया है. उन्होंने असम सरकार को बाल विवाह की परिस्थितियों पर विचार करने की सलाह दी. रेहाना रियाज चिश्ती मंगलवार को जैसलमेर में जन सुनवाई करने पहुंची थीं. उन्होंने बताया कि सामाजिक जागरूकता के चलते राजस्थान में बाल विवाह के खिलाफ सरकार को कामयाबी मिली है. पहले किसी कारणवश बाल विवाह होते होंगे. अब बाल विवाह के मामलों में कमी आई है.


योग गुरु बाबा रामदेव के बयान पर निशाना


माता-पिता बच्चों को शिक्षित कर रहे हैं. योग गुरु बाबा रामदेव के बयान पर भी रेहाना रियाज चिश्ती ने निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बाबा, पादरी, मौलवी को किसी धर्म के खिलाफ बात नहीं करनी चाहिए. देश, समाज के बाद धर्म का नंबर आता है. बीजेपी की जनाक्रोश रैली पर उन्होंने चुटकी ली. कांग्रेस में चल रहे घमासान पर उन्होंने कहा कि वैचारिक मतभेद हो सकते हैं मन का भेद नहीं है. बीजेपी मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रही है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री चेहरे का झगड़ा बीजेपी में है.


कांग्रेस की सरकार होगी रिपीट-रेहाना चिश्ती


कांग्रेस 2023 में एक बार फिर से सरकार बनाने जा रही है. रेहाना रियाज चिश्ती ने बताया कि राज्य महिला आयोग सात दिन में चौबीस घंटे काम कर रहा है. सोमवार और मंगलवार को सप्ताह में दो दिन शिकायतकर्ता की सुनवाई होती है. जन सुनवाई में राजस्थान से लोग पहुंचते हैं. राजस्थान का क्षेत्रफल बहुत बड़ा है. जैसलमेर, बाड़मेर, जालौर, बांसवाड़ा में आयोग खुद पहुंचकर सुनवाई करता है. उन्होंने बताया कि महिलाओं के विरुद्ध हो रहे उत्पीड़न पर आयोग काम कर रहा है. महिला अधिकार के प्रति जागरूकता फैलाया जा रहा है. 


Rajasthan: 'मेरी दाढ़ी खींचने वाले SHO को अगर तीन दिन में सस्पेंड नहीं किया तो...' उपेन यादव ने दी चेतावनी