Jodhpur News: केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर कर अशोक गहलोत सरकार में कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किए थे. हालांकि ये वीडियो एक साल पुराना बताया जा रहा है. वहीं इस पुराने वीडियो पर गजेंद्र सिंह शेखावत ने सफाई दी है. उन्होंने कहा कि वीडियो भले ही पुराना है लेकिन उस समय कार्रवाई की जाती तो कन्हैयालाल की हत्या नहीं होती.
कानून व्यवस्था को लेकर उठाए सवाल
केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने राज्य की कानून-व्यवस्था को लेकर गहलोत सरकार पर जोरदार प्रहार किया. सोशल मीडिया पर वायरल राजधानी जयपुर में 'सर तन से जुदा' करने की धमकी वाले वीडियो पर शेखावत ने कहा, "माना कि वीडियो पुराना है, लेकिन अगर राजस्थान सरकार ने तत्काल ही कदम उठाया होता तो शायद उदयपुर में कन्हैयालाल की हत्या नहीं होती."
'सवाल करना क्या गुनाह है'
इससे पहले मंगलवार को ट्वीट कर शेखावत ने कहा,"वीडियो से फैलाई जा रही जहरभरी मानसिकता पर सवाल करना गुनाह है क्या? और रही मेरी मिट्टी की बात तो मैं उस मिट्टी से बना हूं, जिसके जियालों ने देश के लिए स्वयं की परवाह नहीं की. उन्होंने दो टूक कहा कि मैं वोटबैंक के सांचे तैयार करने वालों का पुतला नहीं हूं."
किरोड़ीलाल मीणा को मिली धमकी
वहीं, बीजेपी के राज्यसभा सांसद किरोड़ीलाल मीणा को धमकी भरा पत्र भेजने पर शेखावत ने कहा, "पत्र की भाषा पर गौर कीजिएगा. इसके बाद भी आप चुप रहे तो साफ होगा कि आप किस तरफ हैं. एक तरफ प्रदेश में दहशत, दूसरी ओर राज्यसभा सांसद को दिल्ली में धमकी भरा पत्र. किरोड़ीलाल मीणा जी ने कन्हैयालाल के परिवार को मदद दी थी, इसलिए आपकी नीतियों से पनपे दहशतगर्द उन्हें धमका रहे हैं."
पुराना वीडियो किया शेयर
दरअसल गजेंद्र सिंह शेखावत ने जो वीडियो शेयर किया वह एक साल पहले अप्रेल महीने में बनाया गया था. जयपुर की चारदीवारी में स्थित एक बाजार में रात के अंधेरे में बनाया गया था. वीडियो मे सात से आठ लोग रात के समय बाजार बंद होने के बाद 'सर तन से जुदा' करने की धमकियां देते दिख रहे हैं.
ये भी पढ़ें