Rajasthan Corona Update: राजस्थान में मिले 9,659 नए कोरोना पॉजिटिव, इन जिलों में हैं सबसे ज्यादा केस
New Corona Cases: राजस्थान में रविवार को 9,659 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. वहीं इस दौरान 4,686 संक्रमित ठीक भी हुए हैं. दो जिले ऐसे भी हैं जहां कोई नया मरीज नहीं मिला है.
![Rajasthan Corona Update: राजस्थान में मिले 9,659 नए कोरोना पॉजिटिव, इन जिलों में हैं सबसे ज्यादा केस Rajathan New Corona Cases in Top Ten District Jaipur Jodhpur Alwar Bikarner Bharatpur ANN Rajasthan Corona Update: राजस्थान में मिले 9,659 नए कोरोना पॉजिटिव, इन जिलों में हैं सबसे ज्यादा केस](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/04/7da8138da4cb1755ae834ac69b70440e_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rajasthan Corona News: राजस्थान में कोरोना संक्रमण की दर लगातार बढ़ती जा रही है. प्रदेश के टॉप टेन जिलों में संक्रमण के आंकड़े बहुत ज्यादा सामने आए हैं. आज पूरे प्रदेश में 9,659 मरीज पॉजिटिव मिले हैं. वहीं अब प्रदेश में 63,405 कोरोना संक्रमित मौजूद हैं. आज 4,686 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हुए हैं. प्रदेश की 33 में से 31 जिलों में संक्रमण की रफ्तार बनी हुई है. संक्रमण के आकड़ों में जयपुर पहले पायदान पर बना हुआ है. इसके अलावा दूसरे पायदान पर अलवर व तीसरे पायदान पर जोधपुर बना हुआ है. वहीं दो जिलों में आज एक भी पॉजिटिव सामने नहीं आया हैं.
स्वास्थ्य विभाग कर रहा ये काम
प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों के आंकड़े लगातार बढ़ रहे हैं. लेकिन कोरोना संक्रमित मरीजों में हल्के सिम्टम्स होने के चलते मरीज होम आइसोलेशन में रह रहे हैं. होम आइसोलेशन में ही मरीजों उपचार ले रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग की ओर से सैंपलिंगग के साथ कांटेक्ट रेसिंग का काम भी तेजी से किया जा रहा है. जिसे जल्द से जल्द कोरोना के संक्रमण की चेन को तोड़ा जा सके.
कोरोना संक्रमित टॉप टेन जिले
रविवा को जारी कोरोना के आंकड़ों के अनुसार जयपुर 1871, जोधपुर 909, अलवर 1026, बीकानेर 434, भरतपुर 542, बाड़मेर 458, अजमेर 293, भीलवाड़ा 285, चित्तौड़गढ़ 293 और गंगानगर 292 नए कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं. वहीं हनुमानगढ़ व उदयपुर में आज एक भी पॉजिटिव मरीज सामने नहीं आया है. बता दें कि राज्य में पिछले कई दिनों से लगातार कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. शनिवार शाम तक राज्य में 9676 नए संक्रमित मरीज मिले थे. शनिवार को कोरोना संक्रमण के कारण आठ मरीजों की मौत हुई थी.
ये भी पढ़ें-
Rajasthan Coronavirus Update: ओमिक्रोन के बढ़ते खतरे के बीच राजस्थान में सामने आए कोरोना के 9676 नए केस, सरकार ने उठाया बड़ा कदम
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)