Dungarpur News: पुलिस ने जब्त की एसिड टैंकर में ले जाई जा रही 30 लाख की शराब, हरियाणा से गुजरात हो रही थी सप्लाई
पुलिस ने शराब के 320 कार्टून जब्त किए जिनकी अनुमानित कीमत करीबन 30 लाख रूपये बताई जा रही है. आरोपी ने पूछताछ में अवैध शराब को हरियाणा से लाना व अहमदाबाद लेकर जाना बताया.
Dungarpur News: गुजरात ड्राय स्टेट है यानी यहां शराब बेचना और पीना अवैध माना जाता है, ये सभी जानते हैं. ड्राय होने के बाद भी यहां शराब तस्करी का बड़ा कारोबार है. लाखों रुपये की शराब रोजाना गुजरात पहुंचती है. ऐसे में गुरुवार रात को भी डूंगरपुर पुलिस ने ऐसी ही कार्रवाई की. तस्कर एसिड के टैंकर में शराब लेकर जा रहे थे जिसे पुलिस ने पकड़ लिया. साथ में एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया. कार्रवाई ऐसी जगह हुई जहां सामने ही गुजरात बॉर्डर लगता है.
टैंकर का ढक्कन खोलते ही उड़े होश
डूंगरपुर जिले की रतनपुर पुलिस चौकी हाईवे पर के वाहन चैंकिंग कर रही थी. इसी दौरान बिछीवाड़ा की तरफ से गुजरात तरफ जाते हुये संदिग्ध टैंकर को रुकवाया गया. वाहन को रोकते ही चालक वाहन को रोड के साईड में खड़ा कर उतरकर भागने लगा. हाईवे क्रॉस कर मेस्वो नदी की तरफ भागा. जिसका चौकी के जाप्ते द्वारा पीछा किया और नदी में पानी अधिक होने से भाग नहीं पाया, जिसे पुलिस ने पकड़ लिया. उसने अपना नाम उदयपुर के गोगुन्दा निवासी किशनलाल मेघवाल बताया. वाहन टैंकर का ढक्कन खोलकर देखा गया तो होश उड़ गए. इसमें शराब का जखीरा निकाला.
ढक्कन सील पैक था, शक होने पर खोला
पुलिस ने टैंकर की तलाशी ली. इस दौरान ऊपर चढ़कर टैंकर के ढक्कन के पास पहुंचे. उसमें एसिड सप्लाई की सील लगी हुई थी. क्योंकि ड्राइवर भागा था तो पुलिस को शक हुआ. पुलिस ने ढक्कन खोलकर देखा तो अन्दर विभिन्न वैरायटी के शराब के कार्टून भरे पाये गये. शराब की गिनती की गई 320 कार्टून शराब के पाए जो सभी हरियाणा निर्मित थे. आरोपी ने पूछताछ में अवैध शराब को हरियाणा से लाना व अहमदाबाद लेकर जाना बताया. जब्त शुदा शराब की अनुमानित कीमत करीबन 30 लाख रूपये है.
ये भी पढ़ें
Kota News: सुनवाई नहीं होने पर शख्स ने थाने में लगाई थी आग, अब एसपी ने SHO और SI पर लिया ये एक्शन
Kota News: कांग्रेस पार्षद से परेशान होकर शख्स ने थाने में लगाई खुद को आग, इलाज के लिए जयपुर रैफर