Rajasthan News: राजस्थान में पिछले 24 घंटे के दौरान आकाशीय बिजली की चपेट में आने से सात लोगों की मौत हो गई, जबकि चार अन्य लोग झुलस गये. इस बीच प्रदेश के कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश दर्ज की गई है . मौसम विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि रविवार सुबह से शाम साढे पांच बजे तक श्रीगंगानगर में 34 मिलीमीटर, बाडमेर में 30.6 मिलीमीटर, डूगंरपुर में 13 मिमी, बूंदी में 11 मिमी, अजमेर में 6.6 मिलीमीटर, फलौदी में 5.6 मिमी, बीकानेर में तीन मिमी ओर चित्तौड़गढ़ में एक मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई.


झालावाड़ में चार लोगों की मौत
वहीं झालावाड़ जिले में शनिवार को आकाशीय बिजली की चपेट में आने से चार लोगों की मौत हो गई.  रविवार की शाम को उदयपुर के टीडी थाना क्षेत्र में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि चार अन्य झुलस गए. पुलिस कंट्रोल रूम (झालावाड़) ने रविवार को बताया कि जिले में शनिवार को अलग अलग थाना क्षेत्रों असनावर, खानपुर, मंडावर और दांगीपुरा में आकाशीय बिजली गिरने से झुलसे कुल चार व्यक्तियों की मौत हो गई.


उदयपुर में तीन लोगों ने तोड़ा दम
उदयपुर जिले के टीडी थानाधिकारी गोपाल कृष्ण ने बताया कि रविवार शाम जाबला गांव में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मनीष, मनीषा और एक बच्ची हाका की मौत हो गई जबकि चार अन्य लोग झुलस गये. इस दौरान पूर्वी हिस्सों में कहीं कहीं भारी और कहीं कहीं हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश दर्ज की गई.


कहां कितनी बारिश?
मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटे के दौरान सर्वाधिक बारिश बांसवाड़ा के जगपुरा में 8 सेंटीमीटर, कोटा के सांगोद में 5 सेंटीमीटर, झालावाड़ के अकलेरा में 5 सेंटीमीटर, डूंगरपुर के निथुवा में 5 सेंटीमीटर, डूंगरपुर के वेजा में 4 सेंटीमीटर, प्रतापगढ़ के पीपलखूंट में 4 सेंटीमीटर, और राज्य के अन्य कई हिस्सों में 3 सेंटीमीटर से 1 सेंटीमीटर तक बारिश दर्ज की गई.


जयपुर मौसम केन्द्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में बना अति कम दबाव का क्षेत्र आज तीव्र होकर यह उड़ीसा और छत्तीसगढ़ के आसपास के क्षेत्रों के ऊपर स्थित है. उन्होंने बताया कि इस तंत्र के अगले 24 घंटों में पश्चिम-उत्तर-पश्चिम दिशा में छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश की तरफ आगे बढ़ने और धीरे-धीरे कमजोर होने की संभावना है.


हल्की से मध्यम बारिश की संभावना
शर्मा ने बताया कि इस तंत्र का सर्वाधिक असर पूर्वी राजस्थान के कोटा, उदयपुर, जयपुर, भरतपुर व अजमेर संभाग के अधिकतर भागों में आगामी 13-14 व 15 सितंबर को दर्ज होने की प्रबल संभावना है. इस दौरान इन संभागों के अधिकतर भागों में हल्की से मध्यम बारिश व कहीं कहीं भारी बारिश होने की भी संभावना है. उन्होंने बताया कि पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर व बीकानेर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं केवल हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है.


ये भी पढ़ें


Rajasthan Weather News: राजस्थान में फिर सक्रिय हुआ मानसून, मौसम विभाग ने इन जिलों में जारी किया अलर्ट


Kota News: शहरी नागरिकों को रोजगार की गारंटी देने वाला राजस्थान पहला राज्य, 100 दिन का देंगे रोजगार: परसादी लाल मीणा