Rajasthan Politics: राजस्थान की राजनीति में सचिन पायलट (Sachin Pilot) के कट्टर समर्थक उदयपुरवाटी विधायक और सैनिक कल्याण राज्यमंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा (Rajendra Gudha) मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) के खिलाफ लगातार बयानबाजी करते रहे हैं. अब नीमकाथाना शहर के कोतवाली थाने में केस दर्ज होने के बाद गुढ़ा ने इसे लेकर भी सीएम गहलोत पर बड़ा आरोप लगाया है.
केस दर्ज होने के बाद मीडिया के सामने आए गुढ़ा ने कहा कि यह झूठा मुकदमा मुख्यमंत्री के इशारे पर ही दर्ज हुआ है. प्रदेश के किसी मंत्री या विधायक के खिलाफ पुलिस थाने में सीधा केस दर्ज नहीं हो जाता. यहां तो गृह मंत्रालय भी सीएम गहलोत के पास ही है.
गुढ़ा ने वार्ड पंच को बताया धोखेबाज
अपहरण और मारपीट के आरोपी मंत्री गुढ़ा ने बताया कि मेरी पत्नी कई दिन से कह रही थी कि मुख्यमंत्री से पंगे मत लो. मौजूदा माहौल को देखते हुए उसे मेरी चिंता सता रही थी. गुढ़ा ने कहा कि अगर सीएम से पूछे बिना केस दर्ज नहीं हुआ होता तो इस मामले में मुकदमे से पहले वो एक बार मुझसे बात तो कर लेते. अब मैं ही जाकर उनसे मिलूंगा और बात करूंगा. राजेंद्र गुढ़ा ने बताया कि जिस वार्ड पंच ने केस दर्ज करवाया है वो धोखेबाज है. उससे पीड़ित महिला विमला कंवर मेरे पास आई थी. वो अपनी दो बेटियों के साथ आत्महत्या करने वाली थी. उसकी बेटियों की शादी होने वाली है और उसके पास पैसे नहीं थी. मैंने लोगों को बोलकर पैसे की व्यवस्था करवाई. अगर उसकी मदद नहीं करता तो मर सकती थी. वार्ड पंच ने झूठा केस दर्ज करवाया है.
महिला ने किया मंत्री का समर्थन
एफआईआर में मंत्री के साथ महिला विमला कंवर का नाम भी लिखा था. केस दर्ज होने के बाद विमला ने मीडिया के सामने आकर आपबीती सुनाते हुए मंत्री का समर्थन किया. उसने बताया कि मेरी दो बेटियाें मनीषा और महिमा की 21 फरवरी को शादी होनी है. मैं 27 जनवरी को सुबह 6 बजे मंत्री गुढ़ा के पास गई थी. सुबह 11 बजे मंत्री आए तब मैंने उन्हें बताया कि वार्ड पंच न प्लॉट दे रहा है और न पैसे दे रहा है. बेटियों की शादी में 20-21 दिन ही बचे हैं. अगर पैसों की व्यवस्था नहीं हुई तो जी नहीं पाऊंगी. उस वक्त मंत्री ने मुझसे नंबर लेकर गब्बर (वार्ड पंच) काे फोन किया था. उसे कहा कि विमला का पूरा पेमेंट करो. इस पर गब्बर गलत बोलने लगा. मैं रोने लगी तो मंत्री ने सांत्वना दी और कहा कि पैसे की व्यवस्था हो जाएगी. उन्होंने मुझे 3.84 लाख रुपए दिए थे.
सीआईडी-सीबी कर रही जांच
नीमकाथाना के वार्ड नंबर 31 में रहने वाले कांग्रेस कार्यकर्ता और ककराना पंचायत के वार्ड पंच दुर्गासिंह उर्फ गब्बर सिंह राजपूत ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट देकर मंत्री राजेंद्र गुढ़ा पर अपहरण और मारपीट का आरोप लगाया था. परिवादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने मंत्री गुढ़ा के खिलाफ केस दर्ज कर लिया. आरोपी गुढ़ा के सरकार में मंत्री होने के कारण पुलिस ने मामले की जांच सीआईडी सीबी को सौंपी थी. इस मामले में सीआईडी सीबी जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें: Rajasthan News: उदयपुर में शूटआउट, फिल्मी अंदाज में जाल बिछाकर दबोचे गए हिस्ट्रीशीटर, तड़ातड़ चलीं गोलियां