Rajasthan Leader of Opposition: राजस्थान BJP विधायक दल का फैसला, राजेंद्र राठौड़ बने नेता प्रतिपक्ष, सतीश पूनियां को मिली नई जिम्मेदारी
Rajendra Rathore Leader of Opposition: गुलाब चंद कटारिया के असम गवर्नर बनने के बाद राजस्थान में नेता प्रतिपक्ष का पद खाली था, जिसके लिए अब बीजेपी ने चूरू विधायक राजेंद्र राठौड़ को जिम्मेदारी सौंपी है.
![Rajasthan Leader of Opposition: राजस्थान BJP विधायक दल का फैसला, राजेंद्र राठौड़ बने नेता प्रतिपक्ष, सतीश पूनियां को मिली नई जिम्मेदारी Rajendra Rathore Becomes Rajasthan Leader of Opposition Satish Poonia opposition deputy leader Rajasthan Leader of Opposition: राजस्थान BJP विधायक दल का फैसला, राजेंद्र राठौड़ बने नेता प्रतिपक्ष, सतीश पूनियां को मिली नई जिम्मेदारी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/02/277d45d28068665bcef96f1cb6e5c4091680438045053449_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rajasthan Leader of Opposition: राजस्थान बीजेपी के विधायक दल का फैसला हो गया है. बीजेपी की ओर से राजेंद्र राठौड़ (Rajendra Rathor) को राज्य का नेता प्रतिपक्ष बनाया गया है. वहीं पूर्व राजस्थान बीजेपी के अध्यक्ष सतीश पूनियां (Satish Poonia) को उप नेता प्रतिपक्ष बनाया गया है. सतीश पूनियां का कार्यकाल 3 साल का था.
बता दें कि एबीपी न्यूज ने 18 फरवरी को ही चुरू विधायक और उस समय के उप नेता प्रतिपक्ष के रूप में राजेंद्र राठौर का नाम सबसे आगे होने की बात कही थी. साथ ही उस समय एबीपी न्यूज ने ये भी कहा था कि बीजेपी कुछ ही दिनों में राजेंद्र सिंह राठौर के नाम की घोषणा करेगा. इसे नीचे की लिंक पर क्लिक कर पढ़ सकते हैं.
Rajasthan: नेता प्रतिपक्ष के लिए इस नेता के नाम पर मुहर लगाएगी बीजेपी, जल्द हो सकता है ऐलान
राजस्थान की राजनीति में इन दिनों काफी बदलाव देखने को मिल रहा है. राज्य में बीजेपी इन दिनों लगातार एक से बढ़कर एक फैसले ले रही है. बीते दिनों प्रदेश अध्यक्ष बदलने के बाद बीजेपी ने अब विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष को लेकर घोषणा की है. वहीं पूर्व बीजेपी विधायक सतीश पूनियां को भी जिम्मेदार दी गई है.
बता दें कि बीजेपी ने राजेंद्र सिंह राठौर को नेता प्रतिपक्ष बनाया है तो वहीं सतीश पूनियां को उप नेता प्रतिपक्ष बनाया गया, जिसके बाद राज्य की राजनीति एक बार फिर गरमा गई है. इस साल राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, जिसे लेकर बीजेपी-कांग्रेस पूरी तैयारी से जुटी हुई है.
गहलोत सरकार पर साधा निशाना
राजेंद्र राठौड़ ने ट्वीट कर कहा 'मुझे राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी देने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित पार्टी नेतृत्व का सहृदय आभार और बीजेपी विधायक दल का धन्यवाद. उन्होंने कहा कि गुलाब चंद्र कटारिया ने हमारा नेतृत्व किया, उनकी विरासत हमारे साथ है. इसी पद पर रहते हुए भैरो सिंह शेखावत ने राजस्थान विधानसभा के मान और सम्मान को बढ़ाया, वो परंपरा भी हमारे साथ है.
इस दौरान उन्होंने कहा कि पार्टी के जो भी निर्देश होंगे उसे पूरा करेंगे. इस दौरान उन्होंने राजस्थान सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि इन दिनों राजस्थान में झू्ठ और लूट का शासन चल रहा है. उन्होंने कहा कि सीरियल ब्लास्ट के अपराधी फांसी के फंदे से निकलकर आजाद होने के लिए तैयार खड़े हैं. राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि राजस्थान संप्रदायिकता की आग में जल रहा है, कर्ज की वजह से किसानों की जमीन निलामी हो रही है.
ये भी पढ़ें: Rajasthan Politics: काले कपड़े में क्यों दौड़ लगा रहा है निर्दलीय विधायक, पेपर लीक करने वालों के लिए इस सजा की मांग
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)