Rajasthan: राजेंद्र गुढ़ा के साथ हुई बदसलूकी पर नेता प्रतिपक्ष ने जताई नाराजगी, बोले- 'आज विधानसभा हुई शर्मसार...'
Rajasthan Assembly Session: राजेंद्र राठौड़ का कहना है कि विधानसभा अध्यक्ष ने न उन्हें बोलने दिया और न ही राजेंद्र गुढ़ा को. उनका दावा है कि अशोक गहलोत सरकार लाल डायरी के राज छुपाना चाहती है.
![Rajasthan: राजेंद्र गुढ़ा के साथ हुई बदसलूकी पर नेता प्रतिपक्ष ने जताई नाराजगी, बोले- 'आज विधानसभा हुई शर्मसार...' Rajendra Rathore BJP Reaction on Congress Misbehavior against Rajendra Gudha Rajasthan Assembly embarrassed today Rajasthan: राजेंद्र गुढ़ा के साथ हुई बदसलूकी पर नेता प्रतिपक्ष ने जताई नाराजगी, बोले- 'आज विधानसभा हुई शर्मसार...'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/24/5c68e43bf9d8a7335955be71fec1735b1690185496498584_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rajendra Rathore News: राजस्थान कैबिनेट से बर्खास्त किए गए मंत्री राजेंद्र गुढ़ा के साथ सोमवार को विधानसभा के बाहर बदसलूकी हुई. कांग्रेस के ही मंत्रियों ने उन्हें सदन के अंदर नहीं जाने दिया और आऱोप है कि उनपर लात घूसे भी चलाए गए. इसपर विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष और बीजेपी नेता राजेंद्र राठौड़ का बयान आया है. उन्होंने कहा, 'अध्यक्ष सीपी जोशी को ऐसा नहीं करना चाहिए था. राजेंद्र गुढ़ा सदन के सदस्य हैं, उन्हें बोलने नहीं दिया गया. विधानसभा को स्थगित कर दिया गया और उनके साथ मारपीट की गई. इससे आज विधानसभा शर्मसार हुआ है.'
राजेंद्र राठौड़ का कहना है कि आगे की कार्यवाही के लिए राजेंद्र गुढ़ा डायरी कोट कर रहे थे. उनके पास जो लाल डायरी है, उससे वह कई राज खोलेंगे. लेकिन, पुलिस और मार्शल द्वारा मारपीट की गई. कांग्रेस के लोग ही धक्का मुक्की करने लगे. नेता प्रतिपक्ष का आरोप है कि अशोक गहलोत सरकार सदन से भगाना चाहती है, लेकिन लाल डायरी का सच सामने आकर रहेगा.
राजेंद्र गुढ़ा ने शांति धारीवाल पर लगाए आरोप
पूर्व मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल पर आरोप लगाते हुए कहा कि मंत्री ने उन्हें गिराकर लात मारी है. लात-घूंसे भी चलाए गए हैं. इतना ही नहीं, करीब 25 से 30 लोगों ने मिलकर उनपर हमला किया है. कांग्रेस राजेंद्र गुढ़ा से माफी मांगने के लिए कह रही है. ऐसे में राजेंद्र गुढ़ा का सवाल है कि वह किस बात की माफी मांगें? गुढ़ा का कहना है कि जब तक उनके शरीर में सांस है, तब तक राजस्थान की बहनों-बेटियों के लिए बोलते रहेंगे.
राजेंद्र गुढ़ा का कहना है कि सीपी जोशी ने उन्हें बोलने नहीं दिया और फटकार लगाई. वहीं, कांग्रेस के मंत्रियों ने ही मिलकर उन्हें घसीटा और बाहर निकाला.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)