Rajendra Rathore Taunts Sachin Pilot: राजस्थान (Rajasthan) विधानसभा नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ (Rajendra Rathore) आज ग्वालियर जाते समय कुछ देर के लिए भरतपुर (Bharatpur) रुके. भरतपुर में प्रेस से वार्ता करते हुए राजेंद्र राठौड़ ने सचिन पायलट (Sachin Pilot) को लेकर कहा कि वो कांग्रेस के बड़े नेता हैं. उनको विरासत में ही कांग्रेस की राजनीति मिली है. उन्होंने कहा कि सचिन पायलट का विमान फिलहाल ऑटो मोड पर है. ये कहां लेंड करेगा. ये वही जानते हैं.


पेपर लीक मामले पर राठौड़ ने कहा "राजस्थान में पेपर को लीक करने वाले लोगों ने कालेधन का जमकर उपयोग किया है. राजीव गांधी स्टडी सर्किल की सरपरस्ती में रीट की चीट होती है और पेपर स्ट्रांग रूम से बाहर आकर बिकना शुरू होता है. उसे बेचने के लिए अवैध धन का उपयोग होता है. राजस्थान में बिना किसी कारण के ईडी है, तो अशोक गहलोत को स्पष्ट करना चाहिए." 


सीएम गहलोत पर भी साधा निशाना
राजेन्द्र राठौड़ ने कहा, "ईडी को तो मुख्यमंत्री गहलोत खुद आमंत्रित करते हैं. उन्होंने कहा था कि हमारे विधायकों के पास पैसा आया है, उसे लौटा दें अगर उसमें से कुछ खर्च कर दिया है, तो उसे मैं दे दूंगा. किसी एजेंसी पर सवालिया निशान उठाने का अधिकार किसी के पास नहीं है." मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर हमला बोलते हुए नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि गहलोत अपने कार्यकाल को देखते होंगे, जब उन्होंने ईडी और सीबीआई का दुरुपयोग करने का कीर्तिमान स्थापित किया था. 


सचिन पायलट पर भी कसा तंज
राजेन्द्र राठौड़ ने आगे कहा "पायलट ने जनसंघर्ष यात्रा में आरपीएससी में पूरी गंगा मैली होने की बात कहकर इसके पुनर्गठन करने की मांग की थी और साल 2020 बाद जितनी भी भर्तियां RPSC द्वारा की गई हैं  उन सभी भर्तियों की जांच की बात कही थी. पेपर लीक करने वालों की भी जांच की मांग की थी, लेकिन पायलट की वो सभी बातें खत्म कैसे हो गईं. क्या कारण है कि लड़ते-लड़ते सचिन पायलट दिल्ली स्थित कांग्रेस कार्यालय में खड़े होकर सत्ता में भागीदारी की बात कहने लगे. इसका मतलब यह जन संघर्ष यात्रा सिर्फ कुर्सी का संघर्ष था."


विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर नेता प्रतिपक्ष राठौड़ ने कहा "हम पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह के चेहरे पर विधानसभा का चुनाव लड़ते हैं, तो हमें गर्व है. दूनिया के 73 फीसदी लोगों ने कहा की, नरेंद्र मोदी जैसा लोकप्रिय व्यक्ति कोई नहीं है. कांग्रेस के पास इस तरह का कोई चेहरा नहीं है." वसुंधरा राजे को लेकर राठौड़ ने कहा कि वो हमारी नेता हैं. राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं. किसने कहा वो बीजेपी से अलग हैं. वो पार्टी की हर बैठक में आती हैं.


Rajasthan: कोटा में सीवरेज लाइन का काम कर रहे तीन मजदूर 25 फुट गहरे गड्ढे में गिरे, तीनों की मौत