Rajendra Gudha on Sachin Pilot: सचिन पायलट के अनशन के बाद से ही राजस्थान कांग्रेस में माहौल और भी गर्म हो गया. राजस्थान विधानसभा चुनाव से पहले ही कांग्रेस में फिर उथल-पुथल मच गई है. इतना ही नहीं, गहलोत और पायलट गुट फिर एक दूसरे पर हमलावर होते दिख रहे हैं. इसी बीच राजस्थान के मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा का एक ऐसा बयान सामने आया है, जो चर्चा का विषय बन गया है. 


दरअसल, राजस्थान के झुंझुनू में सचिन पायलट के साथ राजेंद्र सिंह गुढ़ा भी पहुंचे थे, जहां जनसंबोधन में उन्होंने कह दिया, 'अगर मां का दूध पिया है तो पायलट साहब पर कार्रवाई करके बताओ.' राजेंद्र गुढ़ा कहते सुनाई दिए, 'पायलट साहब आप चिंता मत करना, मैं आपको बताना चाहता हूं कि राजस्थान के सभी धर्म-जाति और बिरादरी का नौजवान आपके पीछे खड़ा है. मैं चुनौती देना चाहता हूं कि अगर मां का दूध पिया है तो पायलट साहब पर अनुशासन की कार्रवाई कर के बताओ.'


इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है, देखें-



अनशन मामले में सचिन पायलट के खिलाफ कार्रवाई की बात
यहां मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा सचिन पायलट के खिलाफ जिस कार्रवाई की बात कर रहे हैं, वह पायलट के अनशन को लेकर है. हाल ही में सचिन पायलट ने वसुंधरा राजे सरकार में कथित भ्रष्टाचार मामले का विरोध करते हुए अनशन किया था, जिसके बाद कांग्रेस आलाकमान द्वारा उनके ऊपर कार्रवाई की बात कही जा रही थी. हालांकि, ऐसा कुछ हुआ नहीं है. 


वहीं, सचिन पायलट ने जनता को संबोधित करते हुए कहा था कि जब वसुंधरा राजे का कार्यकाल में भ्रष्टाचार के आरोप लग रहे थे, तब कांग्रेस विपक्षी पार्टी थी. लेकिन अब कांग्रेस की सरकार बने चार साल हो गए हैं और भ्रष्टाचार की जांच नहीं की गई. इसको लेकर सचिन पायलट ने खुद कई चिट्ठियां लिखीं, लेकिन किसी ने उनपर संज्ञान नहीं लिया. उन्होंने कहा कि इस मामले में जांच होनी चाहिए, ताकि कांग्रेस की कथनी और करनी में फर्क न हो.'


यह भी पढ़ें: Rajasthan Politics: सचिन पायलट ने बताई अनशन की वजह, कहा- 'मैंने बहुत चिट्ठियां लिखीं लेकिन...'