Rajasthan Lok Sabha Election: राजस्थान के पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा बुधवार को बीजेपी में शामिल हो गए. राजेंद्र गुढ़ा लाल डायरी को लेकर सुर्खियों में छाए थे. 


बता दें कि राजस्थान की राजनीति में विधानसभा चुनाव के पहले लाल डायरी का मुद्दा खूब उछाला गया था. उस समय राजेंद्र गुढ़ा ने काफी सुर्खियां बंटोरी थी.


लाल डायरी का मुद्दा गहलोत सरकार में मंत्री रहे राजेंद्र गुढ़ा ने उठाया था वो सदन में लाल रंग की डायरी लाए थे, जिसमें गहलोत सरकार के भ्रष्टाचार का लेखा-जोखा होने का दावा किया गया था, जिसके बाद सीएम गहलोत ने उन्हें पार्टी से निकाल दिया था.


पीएम मोदी ने भी उठाया था ये मुद्दा


राजस्थान विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान लाल डायरी का मुद्दा खूब उठाया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने इस मुद्दे को पूरी ताकत से साथ उठाते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा था.  जिसका असर भी विधानसभा चुनाव के नतीजों पर देखने को मिला. हालांकि राजस्थान के तत्कालीन अशोक गहलोत इसे कोरी कल्पना और बीजेपी की साजिश करार दिया था.


चुनाव प्रचार जारी 


राजस्थान में लोकसभा चुनाव को लेकर चुनाव प्रचार जोर-शोर से जारी है. कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार पर धार्मिक राजनीति करने का आरोप लगाया और कहा कि यह देश के लोकतंत्र के लिए अनुकूल नहीं है. उन्होंने लोगों से 'लोकतंत्र बचाने' के लिए कांग्रेस का समर्थन करने की अपील की.


ये भी पढ़ें: बैतूल सीट पर BSP उम्मीदवार की मौत के बाद चुनाव की तारीख बदली, जानें अब कब होगी वोटिंग?