Rajasthan: राजेंद्र गुढ़ा ने खोले लाल डायरी के पन्ने, सीएम के बेटे वैभव गहलोत का नाम लेकर लगाए गंभीर आरोप
Rajasthan Politics: राजस्थान के बर्खास्त मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा ने लाल डायरी के कुछ अंश बुधवार को मीडिया में जारी किए हैं. इसमें सीएम गहलोत के बेटे वैभव गहलोत और आरसीए चुनाव का जिक्र है.
![Rajasthan: राजेंद्र गुढ़ा ने खोले लाल डायरी के पन्ने, सीएम के बेटे वैभव गहलोत का नाम लेकर लगाए गंभीर आरोप Rajendra Singh gudha released some parts of red diary target ashok Ashok Gehlot son Vaibhav Gehlot rajasthan Rajasthan: राजेंद्र गुढ़ा ने खोले लाल डायरी के पन्ने, सीएम के बेटे वैभव गहलोत का नाम लेकर लगाए गंभीर आरोप](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/02/d94781e31d07fe262cc26638138ac2541690958066846340_original.avif?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rajendra Gudha: राजस्थान में इन दिनों बहुचर्चित लाल डायरी से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है. राजस्थान के बर्खास्त मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने बुधवार को अपने घर पर मीडिया से बातचीत में विवादास्पद लाल डायरी के कुछ अंश जारी किए हैं. राजेंद्र गुढ़ा का दावा है कि इस लाल डायरी के जो अंश वो जारी कर रहे हैं वो राजस्थान पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष और सीएम गहलोत के करीबी धर्मेंद्र राठौड़ की हैंडराइटिंग है.
राजेंद्र गुढा के मुताबिक लाल डायरी के अंश में राठौड़ ने लिखा है कि वैभव जी और मेरे दोनों के राजस्थान क्रिकेट संघ (आरसीए चुनाव) खर्च को लेकर चर्चा हुई कि भवानी समोता किस तरह तय करके लोगों को अब तक पैसे नहीं दे रहा.
बता दें कि उन्होंने जिस डायरी के अंश जारी किए हैं. उसमें सीएम अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत और राजस्थान क्रिकेट संघ के सचिव और विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी के करीबी भवानी सामोता का जिक्र है.
गुढ़ा के मुताबिक यह लाल डायरी का दूसरा पेज
गुढ़ा के मुताबिक यह डायरी का दूसरा पेज है. इसमें जो हाईलाइट किया गया है. इसके मुताबिक राठौड़ लिखते हैं कि भवानी सामोता और राजीव खन्ना घर पर आये और आरसीए चुनाव (राजस्थान क्रिकेट संघ) का हिसाब किया. भवानी सामोता ने ज़्यादातर लोगों से जो वादा किया था वो पूरा नहीं किया तो मैंने कहा ये ठीक नहीं है. आप इसको पूरा करो तो भवानी सामोता ने कहा कि मैं सीपी साहब की जानकारी में डालता हूं फिर आपको 31 जनवरी तक फ़ाइनल बता दूंगा.
बता दें कि राजस्थान के बर्खास्त मंत्री राजेंद्र गुढ़ा द्वारा राजस्थान विधानसभा में लाल डायरी के जिक्र को लेकर हंगामा हो गया था. विपक्षी पार्टी बीजेपी राजस्थान सरकार पर लगातार इस मुद्दे को लेकर हमलावर है.
इसे भी पढ़ें: Bharatpur Crime News: घर के पीछे से रास्ता निकालने को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, सीसीटीवी में कैद हुई घटना
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)