Jodhpur Police Commissioner Rajendra Singh: राजस्थान में पुलिस बेड़े के लिए कार्मिक विभाग ने बुधवार को 13 आईपीएस अधिकारियों के तबादले की सूची जारी की. जोधपुर (Jodhpur) पुलिस कमिश्नरेट के कमिश्नर रविदत्त गौड़ का तबादला कोटा कर दिया गया है. इसी के साथ ही जोधपुर का नया पुलिस कमिश्नर आईपीएस अधिकारी राजेंद्र सिंह को बनाया गया है. इन्होंने अपने कार्यकाल में पुलिसिंग को लेकर कई नवाचार किए हैं. 


जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट क्षेत्र में रहेंगी ये चुनौतियां
जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट क्षेत्र में कमिश्नर के सामने कई अवैध गतिविधियों से निपटने की चुनौती होगी. इसमें अवैध स्पा सेंटर, हुक्का बार, सट्टा, जुंहा, भूमाफिया, अवैध खनन, अवैध हथियार, मादक पदार्थों की तस्करी, नकली नोट, संगठित अपराध, रंगदारी, साइबर ठगी जैसी अवैध गतिविधियां शामिल हैं. साथ ही उनके सामने यहां मनचलों से भी निपटने की चुनौती रहेगी. आईपीएस राजेंद्र सिंह की हमेशा प्राथमिकता रहती है कि उनकी पोस्टिंग कहीं पर भी हो, वहां की पुलिस अनुशासित और साफ सुथरी होनी चाहिए.


अजमेर और अलवर में भी रह चुके हैं राजेंद्र सिंह
उनका मानना है कि पुलिस कमिश्नरेट क्षेत्र में अनुशासित और साफ सुथरी पुलिसिंग देने के लिए आमजन का सहयोग भी अपेक्षित है. राजेंद्र सिंह अजमेर, अलवर जिले में रह चुके हैं. अलवर जिले में पोस्टिंग के पहले ही दिन देशभर में चर्चित रही रकबर मॉब लिंचिंग की घटना हो गई. इस मामले में भी उन्होंने कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया. गो तस्करी करने वाले की ट्रेकिंग कर उनका डेटा तैयार किया. राजेंद्र सिंह ने पुलिसिंग में भी नवाचार किया. उन्होंने सभी पुलिस कॉन्स्टेबलों से लेकर अधिकारियों के लिए वर्दी पहनना अनिवार्य किया.


ये भी पढ़ें- Rajasthan: कोटा में जमीन के लिए बेटा और दामाद बने हैवान, 70 साल के बुजुर्ग पिता की कर दी बेरहमी से हत्या