लोकसभा टिकट न मिलने के सवाल पर BJP नेता राजेंद्र राठौड़ का छलका दर्द, 'पराजित व्यक्ति हूं मेरा...'
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा टिकट के सवाल पर राजेंद्र राठौड़ ने जवाब दिया. इस दौरान उन्होंने बीजेपी छोड़ कांग्रेस में शामिल होने वाले राहुल कस्वां पर बी निशाना साधा.
Rajasthan Lok Sabha Elections 2024: भरतपुर संभाग की क्लस्टर मीटिंग में भाग लेने के लिए बीजेपी नेता राजेंद्र राठौड़ भरतपुर पहुंचे. तारानगर से चुनाव हारने के बाद उम्मीद की जा रही थी की बीजेपी नेता राजेंद्र राठौड़ को पार्टी लोकसभा का टिकट देकर चुनाव लड़ा सकती है . मगर फिलहाल ऐसा नहीं हुआ है, हालांकि अभी भी उम्मीद की जा सकती है कि उन्हें टिकट मिले.
राजेंद्र राठौड़ का छलका दर्द
इस बीच राजेंद्र राठौड़ का दर्द छलक पड़ा. उन्होंने कहा, ''मैं पराजित व्यक्ति हूं, लेकिन फर्स पर बिछाने से लेकर बड़ी जिम्मेदारी निभाने का काम करूंगा जैसा पार्टी आदेश देगी.'' इसके अलावा उन्होंने राहुल कस्वा के कांग्रेस में जाने पर कहा कि कुछ मौकापरस्त लोग दल बदल करते हैं.
सीएम भजनलाल शर्मा पूर्वी राजस्थान के भरतपुर क्लस्टर की तीन लोकसभा सीटों पर कार्यकर्ताओं से मीटिंग करने पहुंचे थे. भरतपुर क्लस्टर के प्रभारी राजेंद्र राठौड़ भी कलस्टर मीटिंग के लिए भरतपुर पहुंचे थे. प्रेस से वार्ता करते हुए राठौड़ ने कहा कि राजस्थान की सभी लोकसभा सीटों को बीजेपी फिर से जीतने जा रही है. कांग्रेस अब अपना बजूद खो चुकी है जो कभी पूरे देश में शासन करती थी आज थोड़ी जगह में सिमट कर रह गई है .
'भारत मजबूत हुआ'
लोकसभा चुनावों को लेकर बीजेपी नेता राजेंद्र राठौड़ ने कहा, ''अबकी बार 400 पार यह नारा है. पूरे देश में मोदी मय और राम मय वातावरण है. 10 साल के शासन में हिन्दुस्तान की चमक और धमक दुनिया के सामने बढ़ी है. हमारी आधारभूत संरचनाएं बढ़ी हैं. गरीब का जीवन सुधरा है. हिंदुस्तान की सरहदें मजबूत हुई हैं. लोग अब खुद को स्वाभिमानी महसूस करने लगे हैं.''
इलेक्टोरल बॉन्ड पर बयान
इलेक्टोरल बॉन्ड को लेकर बीजेपी नेता राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि इलेक्टोरल बॉन्ड के माध्यम से सुचिता की बात हुई थी. यह एक अच्छा प्रयोग था. SBI की रिपोर्ट के अनुसार कोई दल अछूता नहीं, सभी दलों को चंदा दिया गया था. इसका प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से मतदाताओं पर कोई असर नहीं पड़ेगा.
बीफ कंपनी से चंदा लेने के मामले पर राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि इसके बारे में जब तक पूरी बात सामने नहीं आएगी मुझे कहने का कोई अधिकार नहीं है. बीजेपी ने पारदर्शिता की राजनीति की है.
कांग्रेस पर साधा निशाना
राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि कांग्रेस पार्टी अपना बजूद खो रही है. कभी उत्तर से दक्षिण और अटक से कटक तक कांग्रेस का शासन हुआ करता था. अब कांग्रेस के एलाइंस के अंदर एक छोटा सा सेगमेंट रह गई है. अब कांग्रेस की पहचान ख़त्म हो रही है. ऐसे लोग जो कांग्रेस के अंदर अपने आप को अपमानित महसूस कर रहे थे. वह बीजेपी की तरफ आ रहे हैं.