Rajesh Pilot 24th Death Anniversary: राजस्थान के दौसा में आज बहुत दिनों बाद कांग्रेसियों का जमावड़ा हुआ. आठ सांसद और 25 विधायक सचिन पायलट के साथ दिखाई दिए. पूर्व केन्द्रीय मंत्री राजेश पायलट की 24वीं पुण्यतिथि पर भण्डाना में सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में दर्जनों पूर्व विधायक और पूर्व मंत्री भी मौजूद रहे. विधानसभा और लोकसभा चुनाव बाद पहली बार सचिन पायलट के साथ बड़ी संख्या में कांग्रेसी नजर आए. 


नवनिर्वाचित सांसदों के तौर पर बृजेन्द्र ओला, मुरारीलाल मीणा, हरीश मीणा, भजनलाल जाटव, संजना जाटव, राहुल कस्वा, कुलदीप इन्दौरा, उम्मेदाराम बेनीवाल सर्वधर्म प्रार्थना सभा में शामिल रहे.






ये विधायक हुए शामिल


विधायकों में हरीश चौधरी, वीरेन्द्र सिंह, सुरेश मोदी, नरेन्द्र बुढानिया, मुकेश भाकर, रामनिवास गावडिया, अमीन कागजी, रोहित बोहरा, रमिला खड़िया, रीटा चौधरी, जुबेर खान, रतन देवासी, गणेश घोघरा, अनिल शर्मा, विद्याधर चौधरी, अनिता जाटव, मनीष यादव, ललित यादव, विकास चौधरी, एमएल मीणा, सुरेश गुर्जर, संजय जाटव, रूपिन्द्रसिंह कुन्नर, अभिमन्यु पूनिया, भैरोसिंह परिहार (मध्य प्रदेश) भी नजर आए.


पूर्व मंत्री और पूर्व विधायक


हेमाराम चौधरी, परसराम मोरदिया, बृजकिशोर शर्मा, प्रताप सिंह खाचरियावास, ममता भूपेश, जाहिदा खान, नसीम अख्तर, कृष्णा पूनिया, पूर्व अध्यक्ष, राज्य क्रीड़ा परिषद्, जोगेन्द्र अवाना, पूर्व अध्यक्ष, देवनारायण बोर्ड, धीरज गुर्जर, पूर्व अध्यक्ष, राजस्थान बीज निगम, महेश शर्मा, पूर्व अध्यक्ष, विप्र कल्याण बोर्ड, संदीप यादव, पूर्व अध्यक्ष, एन.सी.आर. आधारभूत विकास बोर्ड, वाजिब अली, पूर्व अध्यक्ष, खाद्य आयोग, लाखन मीणा, पूर्व अध्यक्ष, डांग क्षेत्रीय विकास मण्डल, गफूर अहमद, पूर्व चेयरमेन, श्रम सलाहकार समिति, मदनगोपाल मेघवाल, पूर्व महानिदेशक, डॉ. भीमराव अम्बेडकर फाउण्डेशन,  गंगा देवी, जी.आर. खटाणा, पी.आर. मीणा, प्रशांत बैरवा, वेदप्रकाश सोलंकी, कैलाश मीणा, राकेश पारीक, ओमप्रकाश हुड़ला, अमरसिंह जाटव, प्रकाश बैरवा, कमल बैरवा, महेन्द्र मीणा,  रामचन्द्र रावत, रामस्वरूप कसाना, इन्द्राज गुर्जर, दिलीप चौधरी, प्रकाश चौधरी, दाताराम गुर्जर, राजेन्द्र गंडूरा, अशोक तंवर राजेश पायलट की पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में दिखाई दिए.


सांवलिया सेठ मंदिर में 17 करोड़ रुपये कैश का चढ़ावा, कई किलो सोने-चांदी समेत निकली ये खास चीज भी