Rajesh Pilot Death Anniversary: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रहे राजेश पायलट की आज (मंगलवार 11 जुन को) 24वीं पुण्यतिथि है. राजेश पायलट कांग्रेस के सीनियर नेता और किसानों के मसीहा के रूप में जाने जाते थे. उनकी पुण्यतिथि पर बेटे सचिन पायलट, राजस्थान के पूर्व मुखय्मंत्री अशोक गहलोत, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे समेत कई कांग्रेसी और अन्य दलों के नेताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की.


राजेश पायलट की पुण्यतिथि पर दौसा के जिरौता स्थित पायलट स्मारक पर सर्वधर्म सभा का आयोजन किया गया है. वहीं, सचिन पायलट ने सोशल मीडिया पर अपने पिता के लिए पोस्ट भी लिखा है. उन्होंने पोस्ट किया, 'आज मेरे पूज्य पिता स्व. श्री राजेश पायलट जी की पुण्यतिथि पर उन्हें हृदय से श्रद्धापूर्वक नमन करता हूं. राष्ट्रसेवा एवं जनकल्याण उनका सर्वप्रथम लक्ष्य रहा. अपने सिद्धांतों पर अडिग रहते हुए आजीवन लोगों के प्रति समर्पित रहे. उनके विचार, आदर्श एवं मूल्य मेरी ताकत हैं, जिनकी छांव में चलने की हमेशा कोशिश करता रहूंगा.'






अशोक गहलोत ने भी सचिन पायलट को दी श्रद्धांजलि
राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता अशोक गहलोत ने भी राजेश पायलट के लिए सोशल मीडिया पोस्ट किया है. उन्होंने लिखा, 'पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री राजेश पायलट को पुण्यतिथि पर सविनय नमन. राजस्थान व देश की सेवा में आपकी भूमिका महत्वपूर्ण रही.'


जानें कौन थे राजेश पायलट
राजेश पायलट कांग्रेस के दिग्गज नेताओं में शुमार थे और मृत्यु के समय भारत सरकार में मंत्री पद संभाल रहे थे. उन्हें किसानों का मसीहा कहा जाता था. राजेश पायलट अब इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन उनका 'राम-राम सा' आज भी लोग दिल से याद करते हैं. 


बताया जाता है कि वह दौसा के सिकराय और बांदीकुई के कुछ कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के लिए जयपुर एयरपोर्ट की ओर रवाना हो रहे थे. वहां से उन्हें प्लेन के जरिए दिल्ली जाना था, लेकिन उससे पहले दौसा के भंडाना में सड़क हादसे का शिकार हो गए. 


यह भी पढ़ें: साइबर क्राइम से सावधान! डेढ़ साल में 18 करोड़ रुपये का Online Fraud, उदयपुर के थाने में 550 मामले दर्ज