Rajasthan News: आधुनिक भारत की नींव रखने वाले पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती के उपलक्ष में जोधपुर में जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से कांग्रेस कार्यालय में श्रद्धांजलि कार्यक्रम रखा गया. इस कार्यक्रम में राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष वैभव गहलोत, पशुधन बोर्ड अध्यक्ष राजेंद्र सोलंकी, विधायक व महापौर सहित पार्टी के पदाधिकारी भी मौजूद थे. इस दौरान कार्यकर्ताओं की जबान फिसलती दिखाई दी. 


कार्यकर्ताओं की फिसली जबान
दरअसल, इस श्रद्धांजलि कार्यक्रम के दौरान राजीव गांधी की तस्वीर पर नेता माला अर्पित कर रहे थे. उसी दौरान कांग्रेस कार्यालय में मौजूद कार्यकर्ताओ ने 'राजीव गांधी अमर रहें' का नारा लगाना भूल गए और 'राहुल गांधी अमर रहें' के नारे लगाने लगे. ये नारा सुनते ही कांग्रेस के पदाधिकारी ने उन्हें टोका तो उन्होंने अपनी गलती स्वीकार करते हुए राजीव गांधी अमर रहे का नारा लगाना शुरू कर दिया.



सद्भावना दिवस के रूप में मनाई जयंती
बता दें कि देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती पर कांग्रेस पार्टी की ओर से रविवार को सद्भावना दिवस के रूप में मनाया गया. इस अवसर पर जोधपुर जिला कांग्रेस कार्यालय में पुष्पांजलि कार्यक्रम रखा गया था. रविवार सुबह कांग्रेस कार्यालय में आरसीए चेयरमैन वैभव गहलोत, पशुधन बोर्ड के अध्यक्ष (राज्यमंत्री) राजेंद्र सोलंकी, शहर विधायक मनीषा पवार, महापौर कुंती देवड़ा, जिलाध्यक्ष सलीम खान, अयूब खान, जिला अध्यक्ष नरेश जोशी कार्यकर्ताओं के साथ मौजूद थे. श्रद्धांजलि कार्यक्रम की शुरुआत में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की तस्वीर पर माल्या अर्पण का कार्यक्रम शुरू हुआ तो इस दौरान पीछे खड़े कार्यकर्ताओं ने 'राहुल गांधी अमर रहें' के नारे लगा दिए. 


'हर घर में कंप्यूटर राजीव गांधी की देन'
वहीं कार्यक्रम के दौरान आरसीए चेयरमैन वैभव गहलोत कहा कि "राजीव गांधी ने आईटी के क्षेत्र में नई क्रांति पैदा की थी. आज जो कंप्यूटर और मोबाइल में हर घर में नजर आते हैं, यह उन्हीं की देन है उनकी जयंती पर हम उन्हें श्रद्धा से नमन करते हैं. राजीव गांधी ने आधुनिक भारत की नींव रखी थी. उन्होंने युवाओं को आगे बढ़ने का मौका दिया सूचना और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में क्रांति लाने का काम उन्होंने ही किया था."