Rajasthan News: राजीव गांधी ओलंपिक खेलों की शुरुआत कल से, 50 लाख खिलाड़ी लेंगे भाग, जानें- डिटेल
Rajasthan Rajiv Gandhi Olympic Games: चार स्तरों पर ग्रामीण ओलंपिक का शुभारंभ 5 अगस्त से शुरू होगा. इसमें कबड्डी, टेनिस बॉल, क्रिकेट, वॉलीबॉल, फुटबॉल, शूटिंग बॉल और एथेलेटिक्स को शामिल किया गया है.
Rajiv Gandhi Rural and Urban Olympic Games 2023: राजस्थान में शनिवार (5 अगस्त) से राजीव गांधी शहरी और ग्रामीण ओलंपिक खेलों का भव्य शुभारम्भ किया जायेगा. प्रदेश के 11 हजार 252 ग्राम पंचायतों और 538 नगरीय निकायों के 10 वर्ष से लेकर 82 वर्ष तक के 58.51 लाख खिलाड़ियों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है. ग्रामीण ओलंपिक खेल 4 स्तर पर होंगे. ग्राम पंचायत पर शनिवार (5 अगस्त) से शुरू होकर 10 अगस्त तक चलेंगे. उसके बाद ब्लॉक स्तर पर 17 अगस्त से 22 अगस्त तक, फिर जिला स्तर पर 1 सितंबर से 6 सितंबर तक खेला जाएगा. उसके बाद राज्य स्तर पर 15 सितंबर से 18 सितंबर तक राजीव गांधी शहरी और ग्रामीण ओलंपिक के तहत खेले जायेंगे.
शहरी ओलंपिक खेलों में कुल 61 हजार 581 खिलाड़ियों ने भाग लेने के लिए पंजीकरण कराया है. भरतपुर के नगर निगम और नगर पालिका के शहरी क्षेत्रों में ए.बी.ए. तक 6 हजार 557 टीमों का विभिन्न खेलों के लिए गठन कर दिया गया है. भरतपुर जिले से कुल 2 लाख 38 हजार 953 खिलाड़ियों का पंजीकरण किया गया है. ग्रामीण क्षेत्रों में राजीव गांधी ओलंपिक खेलों के लिए ग्राम पंचायत स्तर पर अब तक 16 हजार 601 टीमों का गठन किया गया है. राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक में खेलों में भाग लेने के लिए 1 लाख 77 हजार 372 खिलाडियों का पंजीकरण किया गया है.
क्या कहना है जिला खेल अधिकारी का?
जिला खेल अधिकारी अभिषेक पंवार ने बताया है कि राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल 4 स्तरीय होंगे. पंचायत स्तरीय, ब्लॉक स्तरीय, जिला स्तरीय और राज्य स्तर पर खेले जायेंगे. खेलों में कबड्डी, टेनिस बॉल क्रिकेट, वॉलीबॉल, फुटबॉल, शूटिंग बॉल (पुरुष वर्ग), खो-खो (महिला वर्ग) और एथलेटिक्स में 100 मीटर, 200 मीटर और 400 मीटर दौड़ की प्रतियोगिता कराई जाएगी. उसी तरह शहरी खेल तीन स्तरीय होंगे. नगर निकाय स्तर, जिला स्तरीय और राज्य स्तरीय प्रतियोगिता कराई जाएगी. सभी खिलाडियों को टी-शर्ट के साथ मेडिल सुविधा और सर्टिफिकेट प्रदान किये जायेंगे.
ये भी पढ़ें: Udaipur News: डूंगरपुर में नाबालिग का वैन से अपहरण कर किया गैंगरेप, नामजद आरोपी गिरफ्तार